भोपाल के कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में 6वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। जानें क्या थी घटना की वजह और क्या है छात्रा की स्थिति। परीक्षा के तनाव और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी अहम खबर।
By: Star News
Sep 06, 2025just now
भोपाल. स्टार समाचार वेब.
राजधानी के कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 6वीं कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है, जब वह अपनी परीक्षा देने के लिए स्कूल पहुंची थी।
फुटैज में कूदते दिखी
सीसीटीवी फुटेज में छात्रा को कूदते हुए देखा गया है। कूदने से उसके हाथ और पैर में फ्रैक्चर आया है, लेकिन उसकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर है। प्रत्यक्षदर्शियों और शिक्षकों ने तुरंत उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस कर रही जांच
गोविंदपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि छात्रा के कूदने का असली कारण जानने के लिए उसके परिवार, दोस्तों और स्कूल के शिक्षकों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि छात्रा ने परीक्षा के तनाव में आकर यह कदम उठाया है।