×

तिवनी तालाब में अवैध गहरीकरण से करोड़ों की क्षति: स्कूलों, पशु चिकित्सालय और घरों को नुकसान, प्रशासन चुप

रीवा जिले के मनगवां स्थित तिवनी तालाब में अवैध गहरीकरण से सरकारी संपत्तियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। स्कूल भवन जर्जर, पशु चिकित्सालय जलमग्न और जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। मनरेगा फंड के दुरुपयोग और प्रशासनिक मौन पर ग्रामीणों ने जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

By: Star News

Sep 10, 20254:29 PM

view11

view0

तिवनी तालाब में अवैध गहरीकरण से करोड़ों की क्षति: स्कूलों, पशु चिकित्सालय और घरों को नुकसान, प्रशासन चुप

हाइलाइट्स 

अवैध गहरीकरण से हायर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग जर्जर और पढ़ाई प्रभावित।

पशु चिकित्सालय दो महीने से जलमग्न, ग्रामीणों के घरों में घुसा तालाब का पानी।

मनरेगा फंड में फर्जी भुगतान और खेल मैदान की योजना पर लगा ब्रेक।

मनगवां, स्टार समाचार वेब

जिले के तिवनी गांव में तालाब के अवैध गहरीकरण ने स्थानीय बुनियादी ढांचे को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। इस अनाधिकृत कार्य के चलते शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, प्राथमिक शाला और पशु चिकित्सालय को भारी नुकसान पहुंचा है। गांव के निवासी प्रकाश तिवारी ने इस संबंध में आयुक्त से शिकायत कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और जांच की मांग की है। 

अवैध गहरीकरण कार्य स्कूल परिसरों की बाउंड्री से सटकर किया गया, जिससे हायर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हो गई है और विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। प्राचार्य ने इस मुद्दे को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को भी पत्र लिखा है। वहीं, पशु चिकित्सालय पिछले दो महीनों से जलमग्न है, जिससे पशुपालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बरसात में तालाब का पानी कई घरों में घुस गया, जिससे लोगों के मकानों को नुकसान हुआ है। आरोप है कि यह कार्य बिना किसी वर्क आॅर्डर या प्रशासनिक स्वीकृति के किया गया। गहरीकरण के दौरान गांव की जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे 2-3 महीनों से पानी का संकट बना हुआ है। जल संसाधन विभाग द्वारा भी पत्राचार किए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन सौंपे जाने के बाद रीवा संभाग के आयुक्त ने जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

खेल मैदान का था प्रस्ताव

तिवनी गांव में स्थित स्व. श्रीनिवास तिवारी हायर सेकेंडरी स्कूल के पास पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा क्रिकेट स्टेडियम की घोषणा की गई थी। ग्राम सभा द्वारा पास प्रस्ताव के तहत उसी स्थान पर खेल मैदान निर्माण की मंजूरी भी दी गई थी। लेकिन उसी जमीन पर अवैध रूप से तालाब को बना दिया गया, जिससे खेल मैदान की योजना अधर में लटक गई है।

मनरेगा फंड का दुरुपयोग

प्रकाश तिवारी ने यह भी आरोप लगाया कि काम मशीनों से करवाया गया, जबकि मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरी दिखाकर फर्जी भुगतान किया गया। उन्होंने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर कई बार शिकायत करने के बावजूद हर बार झूठे निराकरण देकर मामले को बंद कर दिया गया।   इस पूरे प्रकरण में टीपी गुर्दवान की मुख्य भूमिका रही, जिन्हें पहले फर्जी डिग्री मामले में दोषी पाया गया था और उन पर आयुक्त द्वारा कार्रवाई भी की गई थी।

COMMENTS (0)

RELATED POST

छिंदवाड़ा: परासिया सिविल अस्पताल के टॉयलेट कमोड में मिला नवजात का शव, 8 घंटे बाद निकाला गया

छिंदवाड़ा: परासिया सिविल अस्पताल के टॉयलेट कमोड में मिला नवजात का शव, 8 घंटे बाद निकाला गया

छिंदवाड़ा जिले के परासिया सिविल अस्पताल के महिला शौचालय में एक नवजात शिशु का शव कमोड में फंसा मिला। सफाईकर्मी की सूचना पर पुलिस ने 8 घंटे की मशक्कत के बाद कमोड तोड़कर शव को बाहर निकाला। जानें पूरी घटना और पुलिस की कार्रवाई।

Loading...

Dec 16, 20255:47 PM

मध्य प्रदेश के श्रमिकों को ₹160 करोड़ का संबल 2.0 लाभ | CM डॉ. यादव

मध्य प्रदेश के श्रमिकों को ₹160 करोड़ का संबल 2.0 लाभ | CM डॉ. यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबल 2.0 योजना के तहत 7227 श्रमिक हितग्राहियों के बैंक खातों में ₹160 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि अंतरित की। जानें इस योजना के लाभ और नए बदलाव।

Loading...

Dec 16, 20255:37 PM

कैबिनेट... मध्यप्रदेश में स्थायी-अस्थायी पदों का अंतर खत्म 

कैबिनेट... मध्यप्रदेश में स्थायी-अस्थायी पदों का अंतर खत्म 

मध्यप्रदेश में 13 दिसंबर को सरकार के दो साल पूरे हो गए। इसके बाद आज मोहन सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। बैठक में लिए गए फैसलों ने साफ कर दिया कि सीएम इस कार्यकाल को सिर्फ घोषणाओं नहीं बल्कि स्ट्रक्चरल रिफॉर्म और लॉन्ग टर्म फैसलों का कार्यकाल बनाना चाहते हैं।

Loading...

Dec 16, 20252:40 PM

 लोकसभा...मध्यप्रदेश में भारतीय सेना की जमीन पर अतिक्रमण

 लोकसभा...मध्यप्रदेश में भारतीय सेना की जमीन पर अतिक्रमण

केंद्र सरकार ने लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान दावा किया कि देश भर में 18 लाख एकड़ जमीन रक्षा भूमि है, जिसमें से 11,152 एकड़ पर अतिक्रमण है। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

Loading...

Dec 16, 20251:19 PM

रेड:  दुकान के बाद घर की तलाशी में मिला धान का अवैध भंडारण

रेड: दुकान के बाद घर की तलाशी में मिला धान का अवैध भंडारण

रीवा जिले के मझिगवां में प्रशासन और खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक व्यापारी के दुकान और घर से 2200 बोरियां धान व कोदौ जब्त की गईं। बिना जमीन और लाइसेंस के अवैध भंडारण कर उपार्जन केंद्रों में बेचने की तैयारी का खुलासा हुआ है।

Loading...

Dec 15, 20253:59 PM