मध्य प्रदेश के मक्सी में पटरी टूटने से मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। उज्जैन से विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची। जानें हादसे की पूरी जानकारी और रेल यातायात की स्थिति।
By: Ajay Tiwari
Jan 24, 20264:31 PM
मक्सी: स्टार समाचार वेब
उज्जैन-गुना रेल खंड पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। मक्सी रेलवे स्टेशन के समीप पटरी टूटने (Track Fracture) के कारण एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी बीच से दो हिस्सों में बंट गई और उसके कई डिब्बे ट्रैक से नीचे उतर गए। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी उज्जैन से गुना की ओर जा रही थी। मक्सी स्टेशन के पास अचानक पटरी टूटने से ट्रेन का संतुलन बिगड़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पटरी से उतरते ही जोरदार आवाज हुई और ट्रेन दो भागों में विभाजित हो गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला।
प्रथम दृष्टया ट्रैक में खराबी ही दुर्घटना का कारण लग रही है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए रेल परिचालन बाधित हुआ था, लेकिन रेलवे टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यातायात को सुचारू बनाए रखने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वर्तमान में मौके पर मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
मुकेश जैन, मक्सी स्टेशन प्रबंधक
घटना की गंभीरता को देखते हुए उज्जैन से तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को मौके पर भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में पटरी का टूटना हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है, लेकिन विस्तृत तकनीकी जांच के बाद ही आधिकारिक पुष्टि की जाएगी।
खेमराज मीणा, जनसंपर्क अधिकारी रेलवे