भोपाल के बागसेवनिया इलाके में जीजा ने 14 साल की नाबालिग साली से दुष्कर्म किया। पीड़िता के गर्भवती होने के बाद मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
By: Ajay Tiwari
Nov 16, 20253:46 PM
भोपाल. स्टार समाचार वेब
राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ उसी के जीजा ने दुष्कर्म किया। यह शर्मनाक वारदात पीड़िता के घर में उस समय हुई जब वह अकेली थी। पीड़िता के पिता मजदूरी करते हैं और माँ मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना अक्टूबर महीने की है। आरोपी जीजा घर में अकेला देखकर आया और नाबालिग को डरा-धमकाकर उसके साथ यह घिनौना कृत्य किया, साथ ही किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे पीड़िता ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया।
शनिवार को जब नाबालिग के पेट में दर्द और उल्टियाँ होने लगीं, तो उसके पिता उसे अस्पताल लेकर पहुँचे। जाँच के दौरान डॉक्टरों ने पीड़िता के गर्भवती होने की पुष्टि की, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। अस्पताल पहुँची पुलिस ने पीड़िता की काउंसलिंग कराई और उसके बयान दर्ज किए। बयानों में पीड़िता ने अपने जीजा की तमाम करतूतों का खुलासा किया।
पुलिस ने तत्काल आरोपी जीजा के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने मामले की गहनता से जाँच शुरू कर दी है।