NIA ने दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली, बिहार और हरियाणा में 22 ठिकानों पर छापेमारी की। यूपी से बिहार तक गैर-कानूनी हथियारों की तस्करी के नेटवर्क की जांच जारी।
By: Ajay Tiwari
Dec 04, 202511:10 AM
नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज सुबह देश के कई राज्यों में एक साथ व्यापक छापेमारी की कार्रवाई की। बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सहित कुल 22 लोकेशनों पर ये सर्च ऑपरेशन जारी है। यह छापेमारी हाल ही में NIA की पटना ज़ोनल ऑफिस में दर्ज की गई उस FIR से जुड़ी है, जिसमें अवैध हथियारों की सप्लाई और संदिग्ध नेटवर्क की जांच की जा रही है। एजेंसी इस मामले की कड़ी को दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से जुड़े आरोपियों से भी जोड़कर देख रही है।
सूत्रों के अनुसार, NIA की टीमें उत्तर भारत के कई जिलों में उन नेटवर्क्स पर कार्रवाई कर रही हैं, जिन पर आरोप है कि वे विभिन्न राज्यों में अवैध हथियार और संदिग्ध सामान की सप्लाई में शामिल थे। जांच में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में था और इसके तार कई राज्यों तक फैले हुए हैं।
NIA ने तीन राज्यों में एक साथ 22 लोकेशंस पर छापेमारी की
मामला दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़ी आतंकी साजिश से संबंधित
यूपी से बिहार तक हथियार तस्करी नेटवर्क की जांच में बड़ी प्रगति
कई संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल सबूत एजेंसी के कब्जे में
NIA को जांच के दौरान ऐसे सुराग मिले हैं, जिनसे संकेत मिलता है कि अवैध हथियार सप्लाई करने वाला यह नेटवर्क संभवतः दिल्ली ब्लास्ट में शामिल मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है। इसी वजह से एजेंसी दोनों मामलों की जांच समानांतर रूप से आगे बढ़ा रही है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बड़ी मात्रा में हथियार बिहार, हरियाणा और यूपी के रास्ते दिल्ली-एनसीआर तक पहुंचाए जा रहे थे। छापेमारी के दौरान एजेंसी डिजिटल डिवाइस, दस्तावेज़ और अन्य सबूत इकट्ठा कर रही है, जो इस नेटवर्क को उजागर करने में मददगार हो सकते हैं।