सीधी जिले के ग्राम रैदुअरिया कला में बेलगाम ट्रैक्टर की चपेट में आकर 15 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया। पुलिस ने मुआवजे का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया। नाबालिग चालक पर दर्ज हुआ केस।
By: Star News
Jul 23, 20257 hours ago
हाइलाइट्स
सीधी, स्टार समाचार वेब
जिले में थाना रामपुर नैकिन के पुलिस चौकी पिपरांव अंतर्गत ग्राम पंचायत रैदुअरिया कला में मंगलवार की सुबह करीब 8:30 बजे तेज रफ्तार में जा रहे ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक बालिका की घटनास्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रेक्टर मौके पर ही छोडकर भाग खड़ा हुआ। आक्रोशित लोगों की भीड़ ने शव को सडक में रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर थाना रामपुर नैकिन टीआई सुधांशु तिवारी, पिपरांव चौकी प्रभारी शेषमणि मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ समय बाद रामपुर नैकिन तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मृतक परिवार को सभी तरह की आर्थिक सहायता नियमानुसार उपलब्ध कराई जाएगी तब करीब दो घंटे में चक्काजाम समाप्त किया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8:30 बजे ग्राम रैदुआरिया कला नई बस्ती में रामदीन गुप्ता के घर के पास सुलेखा पिता अशोक बंसल उम्र 15 वर्ष निवासी रैदुअरिया कला के तेज रफ्तार ट्रेक्टर की चपेट में आने से मौके में ही दर्दनाक मौत हो गई । ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 53 एए 7944 अमर सिंह का बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि हादसे के वक्त ट्रेक्टर मोनू साकेत पिता सोनू साकेत 14 वर्ष काफी तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक चला रहा था। ग्रामीणों का कहना था कि आरोपी चालक को पूर्व में भी तेज रफ्तार में ट्रेक्टर चलाने से मना किया गया था लेकिन वो किसी की नहीं सुनता था। कई लोग इससे पूर्व भी ट्रेक्टर ड्राइवर की मनमानी से दुर्घटना से बच चुके थे। घटनास्थल पर चक्काजाम समाप्त होने के बाद पिपरांव चौकी पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन पहुंचाया। यहां पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पिपरांव पुलिस चौकी में आरोपी ट्रेक्टर ड्राइवर के विरुद्ध धारा 106(1) 281 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
ग्राम पंचायत रेदुअरिया कला में मंगलवार की सुबह करीब 8:30 बजे ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक बालिका की घटनास्थल में ही मौत होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। यहां मुआवजा की मांग को लेकर कुछ देर तक चक्काजाम की स्थिति रही। अधिकारियों की समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त कर दिया गया। पुलिस मामले की मर्ग विवेचना कर रही है।
शेषमणि मिश्रा, चौकी प्रभारी पिपरांव