भोपाल के छोला इलाके में घरेलू कलह के कारण पति ने पत्नी का गला दबाकर हत्या की। गाँव में रहने के दबाव और शहर की जिद के चलते हुआ खूनी संघर्ष। पूरी खबर पढ़ें।
By: Ajay Tiwari
Jan 21, 20263:57 PM
भोपाल। स्टार समाचार वेब
मध्य प्रदेश की राजधानी के छोला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ शहर में रहने की जिद और पारिवारिक कलह के चलते एक पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पति चाहता था कि उसकी पत्नी गाँव में माता-पिता के साथ रहे, जबकि पत्नी भोपाल शहर में ही बसने पर अड़ी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, मृतका कंचन साहू (30 वर्ष) और आरोपी हेमराज साहू की शादी करीब 14 महीने पहले हुई थी। यह दोनों की दूसरी शादी थी। हेमराज रायसेन जिले के ग्राम खेजड़ा का रहने वाला है और भोपाल में सब्जी का ठेला लगाता है। वह चाहता था कि कंचन रायसेन में उसके माता-पिता के साथ रहे, लेकिन कंचन शहर में अलग घर बसाने की जिद कर रही थी।
रविवार रात इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर हेमराज ने कंचन के मुँह में कपड़ा ठूंस दिया और उसका गला दबा दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी को लगा कि पत्नी केवल बेहोश हुई है और वह बेखौफ होकर दूसरे कमरे में सोने चला गया। सुबह जब उसे अहसास हुआ कि कंचन की मौत हो चुकी है, तब उसने खुद परिजनों को इसकी सूचना दी।
एसीपी अक्षय चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही छोला थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति हेमराज को हिरासत में ले लिया है। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरी घटना बयां कर दी।
यह भी पढ़ें...