मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सतना में 4449 लाख रुपये से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इनमें सड़कें, सामुदायिक भवन, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र और आईटी सेंटर शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी रहेंगे मौजूद।
By: Star News
Jul 26, 20254 hours ago
हाइलाइट्स
सतना, स्टार समाचार वेब
आज सतना आ रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जिले को करोड़ों के निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर रामपुर बाघेलान, नागौद, सोहावल, चित्रकूट के 4449 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास करेंगे। उनके साथ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी आएंगे। सीएम के आगमन की तैयारियों को लेकर शनिवार को अधिकारियों ने दिन भर कड़ी मशक्कत की। उधर नागौद विकासखण्ड के ग्राम हरदुआ और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के सिंहपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने शुक्रवार को जनपद पंचायत नागौद में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक ली।
इनका होगा भूमि पूजन
इसी प्रकार नागौद के माड़ा टोला ग्राम पंचायत में 25 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत भाजीखेरा में 37.50 लाख के अटल सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत आमा में 12.25 लाख के आंगनबाड़ी भवन निर्माण तथा ग्राम पंचायत उजनेही में 25 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेंगे। इसी प्रकार सतना में 665 लाख की लागत से बनने वाले इक्यूबेशन सेन्टर, आईटी सेन्टर व गर्ल्स टायलेट का भी भूमिपूजन करेंगे। जानकारी के अनुसार शासकीय महाविद्यालय जैतवारा का भूमि पूजन भी किया जाएगा, जिसकी लागत 423 लाख रुपये आंकी गई है। इसमें रामपुर बाघेलान, नागौद व सोहावल में पंचायत भवनों का शिलान्यास कार्यक्रम भी शामिल है , जिसमें से हर जनपद पंचायत भवन की लागत 525.67 लाख बताई गई है।
ये निर्माण कार्य होंगे लोकार्पित
मुख्यमंत्री सोहावल व नागौद जनपद अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों को लोकार्पित भी करेंगे। दी गई जानकारी के अनुसार सोहावल जनपद अंतर्गत 115.25 लाख की लागत से बनने वाली मदना-पुरवा बीटी रोड, नागौद जनपद अंतर्गत आने वाली पवइया-अमसिल से ललचहा गांव तक बनने वाली 25.6 लाख की पीसीसी सड़क, 127.95 लाख लागत से किए गए अमिलिया तालाब के जीर्णोद्धार, 325 लाख की लागत से बनी गढ़ौली- भटिगवां बीटी रोड के अलावा उचेहरा जनपद अंतर्गत 299.73 लाख की मानिकपुर- लालपुर बीटी रोड का लोकार्पण किया जाएगा। इसी प्रकार नागौद जनपद अंतर्गत रमपुरा, अतरौरा, बारापत्थर, पनगरा व गिंजारा में बने आंगनबाड़ी भवनों का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे।
सीएम के साथ आएंगे प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ आकर सिंहपुर और हरदुआ के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे 26 जुलाई को दोपहर 1 बजे रीवा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1.25 बजे रैगांव विधानसभा अंतर्गत सिंहपुर हेलीपैड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सिंहपुर स्टेडियम में आयोजित महिला सम्मेलन एवं आम सभा को संबोधित करने के बाद अपरान्ह 3.20 बजे ग्राम हरदुआ के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हरदुआ में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी के पितामह स्व. जीवनदास बागरी को शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सायं 4 बजे हरदुआ से हेलीकॉप्टर द्वारा रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।
सीएम की सेहत पर 8 चिकत्सक रखेंगे नजर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए मेडिकल टीम का गठन कर 8 डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमे जिला अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शामिल हैं। इसके साथ ही सीएमएचओ डा. एलके तिवारी ने कारकेड स्थल और कार्यक्रम स्थल में एम्बुलेंस और फार्मासिस्ट की तैनाती की है। सिंहपुर हेलीपैड कारगेट स्थल में मेडिकल कॉलेज के जनरल मेडिसिन डॉ. दिवियंत गुप्ता, जिला अस्पताल के सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ. आलोक खन्ना एवं आर्थो विशेषज्ञ डॉ. सुजीत मिश्रा तैनात रहेंगे जबकि सिंहपुर कार्यक्रम स्थल में चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार चौधरी की तैनाती की गई है। इसी प्रकार हरदुआ हेलिपैड कारगेट स्थल में जिला अस्पताल के मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. व्हीके गौतम, मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक सिंह एवं सर्जरी के डॉ. उपेंद्र सिंह की डियूटी लगाई गई है। हरदुआ गांव के कार्यक्रम स्थल में चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकेश सोनी अपनी सेवाएं देंगे। सीएमएचओ ने जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. शरद दुबे को मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, वीआईपी किट और दवाइयों की उपलब्धता कराने के आदेश देने के साथ ही डॉक्टरों, फार्माशिष्टों, वार्ड बॉय और स्टाफ नर्सों को सुबह 8 बजे जिला अस्पताल पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात
कार्यक्रम स्थल पर कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की डयूटी लगाई गई हैं। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार एसडीएम आरएन खरे तथा नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार सिंह को आगमन एवं प्रस्थान स्थल, जबकि कार्यक्रम स्थल मंच में एसडीएम एसडीएम जितेन्द्र वर्मा, प्रभारी तहसीलदार प्रज्ञा दुबे एवं नायब तहसीलदार यादवेन्द्रमणि त्रिपाठी, डी व्यवस्था के लिए नायब तहसीलदार मुकेश साहू, नायब तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद मांझी, जनसभा के लिए एसडीएम उचेहरा सुमेश द्विवेदी, अधीक्षक भू-अभिलेख मुन्नालाल तिवारी, प्रभारी तहसीलदार सौरभ द्विवेदी, प्रभारी तहसीलदार हिमांशु शुक्ला, नायब तहसीलदार सुजीत नागेश, प्रभारी तहसीलदार सुश्री ज्योति पटेल, नायब तहसीलदार मंगलेश्वर सिंह, प्रभारी नायब तहसीलदार परमानंद तिवारी की डयूटी लगाई गई है। ग्रीन रूम एवं प्रदर्शनी स्थल के लिए एसडीएम राहुल सिलाडिया एवं तहसीलदार सौरभ मिश्रा को तैनात किया गया है। हेलीपैड हरदुआ एवं कार्यक्रम स्थल के लिए एसडीएम लक्ष्यराम जांगडे, प्रभारी तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा तथा नायब तहसीलदार राजेश सिंह कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर दायित्वों का निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम स्थल में होने वाले सम्पूर्ण कार्यक्रम की प्रभारी अधिकारी सीईओ जिला पंचायत संजना जैन होंगी।
कलेक्टर-एसपी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा
नागौद विकासखण्ड के ग्राम हरदुआ और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के सिंहपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने एसपी आशुतोष गुप्ता के साथ शुक्रवार को सिंहपुर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सिंहपुर स्टेडियम में प्रस्तावित स्थल पर की जा रही तैयारियों, मंच, दर्शक-दीर्घा, वाहन पार्किंग एवं आवागमन तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर सहायक कलेक्टर अनिकेत शांडिल्य, एसडीएम जीतेन्द्र वर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण बीआर सिंह सहित पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।