×

गलतियां तुम लोग करते हो, सुनना हमें पड़ता है... महापौर का फेसबुक खोलकर देखो कैसे-कैसे कमेंट आ रहे हैं

सतना में दिशा बैठक के दौरान सांसद गणेश सिंह ने स्मार्ट सिटी और सीवर लाइन कार्यों की अव्यवस्था पर कड़ा रुख अपनाया। लेटलतीफी, गुणवत्ता और जिम्मेदारी को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

By: Star News

Jan 17, 20263:42 PM

view4

view0

गलतियां तुम लोग करते हो, सुनना हमें पड़ता है... महापौर का फेसबुक खोलकर देखो कैसे-कैसे कमेंट आ रहे हैं

हाइलाइट्स

  • सीवर लाइन और स्मार्ट सिटी कार्यों की अव्यवस्था पर सांसद का कड़ा प्रहार
  • साइकिल ट्रैक को हॉकर जोन नाम देने की दी सलाह
  • दिशा बैठक से सत्ता और विपक्ष के विधायक रहे नदारद

सतना, स्टार समाचार वेब

सारा शहर खुदा पड़ा है... सीवर लाइन के अव्यवस्थित काम से सरकार की किरकिरी हो रही है। गलतियां तुम लोग करते हो, सुनना हमें पड़ता है। महापौर का फेसबुक खोलकर देखिए लोग कैसे-कैसे कमेंट कर रहे हैं... यह बात सांसद गणेश सिंह ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक में कही। सांसद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की लेटलतीफी और अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये से नाराज थे। सांसद ने बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कई कार्यों पर जहां सवाल उठाया वहीं उन्होंने साइकल ट्रैक का नाम बदल कर उसका नाम हॉकर जोन करने की सलाह दी। 

शुक्रवार को आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में वैसे तो सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई लेकिन सबसे ज्यादा सांसद के निशाने पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में चल रहे कार्य और सीवर लाइन रहा। दिशा की बैठक के दौरान पेश किए गए पालन प्रतिवेदन में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पूर्व के 14 में से 10 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, चार प्रगतिरत हैं। इस पर सांसद ने कहा कि पूर्ण किए गए कार्य कौन से हैं नाम बताएं? अधिकारियों द्वारा बैठक के दौरान बताया गया कि सीवर लाइन डालने के बाद शहर में रोड रेस्टोरेशन कर दिया गया है, अधिकारियों के द्वारा इतना कहते ही सांसद भड़क उठे उन्होंने कहा कि सीवर लाइन डालने के बाद शहर में 26 ऐसे स्थान हैं जहां अब भी रोड रेस्टोेरेशन नहीं हुआ। उन्होंने उन स्थानों की सूची मय फोटो के अधिकारियों को सौंपी।


यह भी पढ़ें: सतना के रास्ते मुंबई के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात



क्या हुआ जांच रिपोर्ट का 

सांसद गणेश सिंह ने बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े कार्यों की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाया और जानना चाहा कि पूर्व में गुणवत्ता की जांच के लिए जो सेम्पल लैब भेजे गए थे उनका क्या हुआ? लैब रिपोर्ट आई कि नहीं। 

बदल दो साइकिल ट्रैक के नाम 

बैठक  के दौरान साढ़े पांच करोड़ के साइकिल ट्रैक में सब्जी की दुकानें व अन्य निजी कार्यों को लेकर उठ रहे मामलों का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि साइकिल ट्रैक का उपयोग नहीं हो पा रहा है। यहां से सब्जी की दुकानें नहीं हटाई जा रही है तो इसका नाम साइकिल ट्रैक की बजाय हॉकर जोन कर दिया जाना चाहिए। 

विधायकों ने बनाई दूरी 

जिले के विकास को लेकर सत्ता हो या विपक्ष उससे जुड़ा जनप्रतिनिधि गंभीर नजर नहीं आ रहा। दरअसल शुक्रवार को आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक से सत्ता और विपक्ष दोनों के विधायकों ने दूरी बनाए रखी। गौरतलब है कि जिले में भाजपा के चार और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का एक विधायक है जिनमें से किसी भी विधायक ने बैठक में शामिल होना उचित नहीं समझा। 


यह भी पढ़ें: सतना में बकायादारों पर कार्रवाई, विद्युत विभाग ने 65 लाख बकाया वाले कनेक्शन काटे



दो-दो प्लांट फिर क्यों खरीदी जा रही ऑक्सीजन 

दिशा की बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सांसद ने जिला अस्पताल में दो-दो प्लांट के बावजूद ऑक्सीजन खरीदने के मामले में आपत्ति जताते हुए कहा कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट द्वारा तैयार की जा रही ऑक्सीजन का प्रयोग करें। सतना जिले में दो-दो प्लांट ऑक्सीजन के स्थापित हैं फिर बाजार में आक्सीजन क्रय की स्थिति नहीं बननी चाहिए। गौरतलब है कि बीते दिनों स्टार समाचार ने इस मुद्दे को बड़ी प्रमुखता के साथ उठाया था। जनहित के इस मुद्दे को भी सांसद ने बड़ी गंभीरता के साथ लिया। सांसद श्री सिंह ने इस दौरान पेट सीटी स्कैन मशीन और एमआरआई की मशीन की संभावना तलाशते हुए जिला अस्पताल में स्थापित करने की योजना बनाने के निर्देश दिये। आयुष्मान कार्ड निर्माण वयवंदन 70 प्लस योजना में केवल 37 प्रतिशत प्रगति को अत्यंत कम बताते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये। 

ठेकेदार ने बंद किया ओवर ब्रिज का काम 

बैठक के दौरान मुख्त्यारगंज ओवर ब्रिज का काम कब तक पूरा होगा? इस पर बताया गया कि यह काम मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस पर सांसद ने कहा कि अभी यह काम क्यों बंद है? तो बताया गया कि ठेकेदार ने पैसा न होने के कारण काम बंद कर दिया है। बताया गया कि भू अर्जन का काम ज्यादा हो गया है इसलिए पैसा कम पड़ गया है।

एयरपोर्ट की लम्बाई बढ़ाने शिफ्ट होगा बाईपास 

बैठक के दौरान एयरपोर्ट की लम्बाई बढ़ाने का मामला भी आया जिस पर महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि लम्बाई बढ़ाने के लिए पर्याप्त जगह है, सीएम ने 1800 मीटर लम्बाई बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इस पर विभागीय अमले द्वारा बताया गया कि बाईपास रोड को शिफ्ट करने का प्रस्ताव भेज दिया गया है। 

पुराना पालीटेक्निक और आबकारी विभाग की अनुपयोगी भूमि के पुर्नधनत्वीकरण की योजना
सतना शहर में पुराने पालीटेक्नीक परिसर की अनुपयोगी भूमि और आबकारी विभाग के गोदाम कार्यालय परिसर की भूमि का निर्वतन कर तैयार की गई पुर्नघनत्वीकरण योजना के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि म.प्र. शासन की पुर्नघनत्वीकरण नीति के तहत पुराने पालीटेक्नीक परिसर की 8771 वर्ग मीटर भूमि निर्वतन की 76 करोड़ रुपए की योजना बनाई गई थी। इसमें 59 करोड़ 25 लाख रुपए के 112 आवासीय शासकीय भवन, कलेक्ट्रेट के पास 600 सीटर टाउनहाल, मल्टी लेवल पार्किग, लोक निर्माण विभाग का संभागीय कार्यालय और पालीटेक्नीक में 14 क्लास रूम के शासकीय प्रस्तावित कार्य कराये जाने हैं। इसी प्रकार आबकारी विभाग की 5947 वर्ग मीटर भूमि अनुमानित मूल्य 80.88 करोड़ में निर्वतन से प्राप्त राशि से पुराने ओव्हर ब्रिज से जोड़ते हुए मेगामार्ट के सामने से रेल्वे स्टेशन तक ओव्हर ब्रिज का 48.60 करोड़ लागत से निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा 48.60 करोड़ रुपए की लागत से आबकारी विभाग का आफिस स्टाफ क्वार्टर एवं 3 नये गोदामों का निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है। प्रस्ताव राज्य साधिकार समिति की ओर विचार और स्वीकृति के लिए प्रेषित किये गये हैं।

COMMENTS (0)

RELATED POST

भोपाल-दिल्ली फ्लाइट्स रद्द: 26 जनवरी की सुरक्षा के चलते इंडिगो और एयर इंडिया की उड़ानें प्रभावित

भोपाल-दिल्ली फ्लाइट्स रद्द: 26 जनवरी की सुरक्षा के चलते इंडिगो और एयर इंडिया की उड़ानें प्रभावित

गणतंत्र दिवस के चलते दिल्ली एयरस्पेस बंद होने से भोपाल-दिल्ली रूट की कई फ्लाइट्स 19 से 26 जनवरी तक रद्द रहेंगी। यात्रियों के लिए हैदराबाद की नई फ्लाइट की सुविधा।

Loading...

Jan 17, 20266:34 PM

कुख्यात राजू ईरानी की पुलिस रिमांड खत्म: कोर्ट में पेशी, बीमारी का बहाना बनाकर पुलिस को किया गुमराह

कुख्यात राजू ईरानी की पुलिस रिमांड खत्म: कोर्ट में पेशी, बीमारी का बहाना बनाकर पुलिस को किया गुमराह

भोपाल के अपराधी राजू ईरानी की 6 दिन की पुलिस रिमांड पूरी हुई। हत्या के प्रयास और ठगी के मामलों में आरोपी राजू ने पूछताछ में खुद को बताया प्रॉपर्टी डीलर

Loading...

Jan 17, 20266:26 PM

भोपाल पंचायत सचिव निलंबित: पचमढ़ी ट्रेनिंग में हंगामा और स्वच्छता कार्य में लापरवाही पर दो सचिव सस्पेंड।

भोपाल पंचायत सचिव निलंबित: पचमढ़ी ट्रेनिंग में हंगामा और स्वच्छता कार्य में लापरवाही पर दो सचिव सस्पेंड।

भोपाल जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी ने पचमढ़ी में हंगामा करने वाले सचिव ओमप्रकाश शर्मा और स्वच्छता कार्य में लापरवाही बरतने वाले तिलक सिंह को निलंबित किया।

Loading...

Jan 17, 20266:19 PM

सिरमौर से डभौरा तक 311 करोड़ से चौड़ी होगी सड़क, विकास को मिलेगी गति

सिरमौर से डभौरा तक 311 करोड़ से चौड़ी होगी सड़क, विकास को मिलेगी गति

रीवा जिले में सिरमौर से डभौरा तक सड़क चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण के लिए 311.62 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। 18 मीटर चौड़ी सड़क से 27 गांवों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।

Loading...

Jan 17, 20264:21 PM

रीवा सुपर स्पेशलिटी में 13 करोड़ की एमआरआई ठप, मरीज जांच को भटकने मजबूर

रीवा सुपर स्पेशलिटी में 13 करोड़ की एमआरआई ठप, मरीज जांच को भटकने मजबूर

रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एसी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से 13 करोड़ की एमआरआई मशीन आठ दिनों से बंद है। जांच ठप होने से मरीजों को निजी केंद्रों में महंगी जांच करानी पड़ रही है।

Loading...

Jan 17, 20264:19 PM