सतना रेलवे आउटर पर लगातार बढ़ रही झपटमारी की घटनाओं पर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से ₹1.16 लाख कीमत के सोने-चांदी के गहने, मोबाइल और नकदी बरामद की गई।
By: Yogesh Patel
Oct 04, 20256:56 PM
हाइलाइट्स
सतना, स्टार समाचार वेब
सतना जंक्शन के आउटर पर बदमाश ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के गहने व मोबाइल फोन झपट्टा मार कर फुर्र हो रहे हैं, जिससे चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा हैं। रेल यात्रियों को निशाना बनाने वाले बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए थे कि ट्रेन की खिड़कियों से हाथ डालकर गहने और मोबाइल तक उड़ा ले जाते थे, लेकिन जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई ने इनकी कमर तोड़ दी है। बुधवार-गुरुवार को चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने चार शातिर चोरों को दबोच लिया और उनके कब्जे से 1 लाख 16 हजार 499 रुपये से अधिक कीमती गहने व मोबाइल जब्त किए।
एक मामले ने गिरोह तक पहुंचाया
मामला 9 जुलाई का है, जब जौनपुर उप्र निवासी फरियादी संतोष कुमार जायसवाल पाटलीपुत्र एक्सप्रेस के कोच र-4 की बर्थ नंबर 67 से नागपुर से छिवकी जा रहे थे। सतना आउटर पर बदमाश ने खिड़की से हाथ डालकर उनका लेडीज पर्स झपट लिया, जिसमें सोने-चांदी के गहने, मोबाइल व नगदी रखे थे। शिकायत पर जीआरपी प्रभारी राजेश राज व आरपीएफ प्रभारी वीरेन्द्र यादव ने टीम गठित कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सबसे पहले आरोपी वार्ड नं. 14 चंडीगंज जिला मैहर निवासी 26 वर्षीय विशाल श्रीवास्तव पिता विनोद श्रीवास्तव से चोरी गया 13,990 रु. का वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ। वहीं कोलगवां थानांतर्गत आदर्श नगर निवासी नाबालिग आरोपी रोहित साकेत के पास से 500 रुपये नकद मिले। उनकी निशानदेही पर गुरुवार को आदर्श नगर निवासी 21 वर्षीय गोली दाहिया से 42,000 रु कीमत की तीन सोने की अंगूठी, चांदी की पायल व बिछिया तथा नजीराबाद निवासी 26 वर्षीय मोह. तोसीब से 60 हजार कीमत के सोने का मंगलसूत्र पेंडल व झुमके जब्त किए गए। जीआरपी-आरपीएफ की इस कार्रवाई से यात्रियों में राहत की सांस है, जबकि रेलवे आउटर और प्लेटफार्म पर सक्रिय गिरोहों के खिलाफ अभियान जारी रखने की बात पुलिस ने कही है।