सतना जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, जब आधी रात एक सांड अस्पताल परिसर में घुस आया और ओपीडी क्षेत्र में उत्पात मचा दिया। परिजनों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है।
By: Star News
Jul 05, 2025just now
सतना, स्टार समाचार वेब
यदि आप जिला अस्पताल में अपने किस परिजन को भर्ती करने जा रहे हैं तो अपनी व मरीज की सुरक्षा पर आपको स्वयं ध्यान देगा क्योंकि जिस जिला अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर हर वर्ष करोड़ो रुपए खर्च किए जा रहे हैं, वहां आपकी सुरक्षा की गारंटी अस्पताल प्रबंधन नहीं लेता। असमाजिक तत्वों द्वारा अस्पताल परिसर में उत्पात मचाने की घटनाएं तो आए दिन सुर्खियां बनती ही रहती हैं लेकिन अब अवारा मवेशी भी अस्पताल में उत्पात मचाने लगे हैं। बुधवार -गुरूवार की दरमियानी रात जिला अस्पताल के अंदर घुसे सांड ने ओपीडी पंजीयन कक्ष के सामने हाल में कुछ ऐसा ही उत्पात मचाकर एक बार पुन: जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया। यदि मरीज के परिजन सजग न होते और हुंकार भरकर मारने को आतुर सांड को भगाया न होता तो अस्पताल परिसर में बड़ा हादसा हो सकता था।
अस्पताल परिसर में आवारा पशुओं का घुसना चिंता का बिषय है। मामला आपके द्वारा संज्ञान में आया है। अगर ऐसी लापरवाही हुई है तो घटना की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. एलके तिवारी, सीएमएचओ