पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र के जंगल में अज्ञात नरकंकाल मिलने से दहशत फैल गई। चरवाहों ने पेड़ पर लाल गमछे का फंदा और पास में मानव अवशेष देखे। ग्रामीणों का शक है कि यह लापता युवक रामेश्वर आदिवासी का हो सकता है, जो जन्माष्टमी के दिन से गायब था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, जबकि फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही असली पहचान हो पाएगी।
By: Yogesh Patel
Aug 28, 202513 hours ago