सतना जिले में 2005 में हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात में शामिल महिला आरोपी को पुलिस ने 20 साल बाद गिरफ्तार किया। राजूबाई केवट उर्फ रानी पति राममणि केवट हत्या मामले में लंबे समय से फरार थी और रीवा जिले में छुपकर रह रही थी। पुलिस ने इनपुट मिलने पर उसे ससुराल में तीज त्योहार के दौरान धर दबोचा और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
By: Yogesh Patel
Aug 25, 20257 hours ago