सतना जिले में शिक्षक दिवस पर कई भव्य आयोजनों का हुआ आयोजन। जिला पंचायत सभागार से लेकर विद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं तक शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षकों के योगदान को याद कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।
By: Star News
Sep 06, 2025just now
हाइलाइट्स
सतना, स्टार समाचार वेब
शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के 272 सेवा निवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षकों का सम्मान समारोह जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया। नवाचार के तहत पिछले तीन सालों से जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता पंकज सिंह परिहार द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में नगरीय प्रशासन राज्य प्रतिमा बागरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद गणेश सिंह ने की जबकि विशिष्टअतिथि के रूप में चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, महापौर योगेश ताम्रकार ,जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, विंध्य चेंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश सुखेजा एवं कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस मौजूद रहे। इस मौके पर सभी अतिथियों ने शिक्षकों के सम्मान और स्कूली शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।
शिक्षक की महत्ता युगों-युगों तक कायम रहेगी: राज्य मंत्री
शिक्षक सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि शिक्षक ही ऐसी कृति है जो युगों - युगों तक याद की जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद गणेश सिंह ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों के दीघार्यु और उज्जवल भविष्य की कामना किया। महापौर योगेश ताम्रकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक ही ऐसा व्यक्तित्व है जो समाज की पीढ़ियों की चिंता करता है। स्वागत भाषण में कार्यक्रम की आयोजक और जिला पंचायत सतना कि उपाध्यक्ष सुष्मिता डॉ पंकज सिंह परिहार ने उपस्थित अतिथियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह के नवाचारों के माध्यम से सतना और मैहर जिले की स्कूली शिक्षा के उन्नयन के लिए लगातार प्रयास करती रहूंगी। शिक्षक सम्मान प्राप्त करने वाले सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्थाई शिक्षा समिति की सभापति सुष्मिता सिंह परिहार का हृदय से साधुवाद दिया और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया। शिक्षक सम्मान समारोह के मौके पर जिला पंचायत के सभापति ज्ञानेंद्र सिंह, रमाकांत प्यासी ,प्रियंका वर्मा,एकता सिंह,आरती वर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी कंचन श्रीवास्तव ,जिला समन्वयक विष्णु त्रिपाठी, पीआरओ राजेश सिंह सभी विकास खंडो के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक और सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
शिक्षक बच्चों को गढ़ें, जिससे राष्ट्र आगे बढ़े
तमाम चुनौतियों के बाद भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों का राज्य शिक्षक संघ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान एवं संगोष्ठी का आयोजन महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय के सभागार में जिला शिक्षा अधिकारी कंचन श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में किया जिसकी अध्यक्षता शासकीय स्वशासी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश चंद्र राय ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पांडे, समाजसेवी अर्जुन तिवारी ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। । कार्यक्रम के आयोजक राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रकांत द्विवेदी मानव शुक्ला,आशीष सिंह यशवन्त बागरी, पियूष तिवारी, आभा तिवारी,मनोज शर्मा, शीला यादव, रेणु सिंह, शकुंतला त्रिपाठी, सुधा मिश्रा, रामराज साकेत,रवीन्द्र गौतम,मुकेश पांडे, श्याम जी गर्ग, रामायण विश्वकर्मा मौजूद रहे।
शिक्षक दिवस पर छात्र बने शिक्षक
अनुपमा आयरिस इंटरनेशनल स्कूल में गुरूवार के दिन शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने शिक्षक बनकर अपने जूनियर्स को पढ़ाया और एक शिक्षक की समाज के लिए भूमिका को अनुभव भी किया। इस अवसर पर अनुपमा एजुकेशन सोसायटी की सचिव डॉ. शैला तिवारी ने कहा कि एक शिक्षक ही एक सही समाज का सृजन कर सकता है जबकि संचालक संचालक डॉ. प्रमोद तिवारी ने कहा कि भावी पीढ़ी का भविष्य क्या होगा , ये एक अच्छा शिक्षक ही तय कर सकता है। इस अवसर पर प्राचार्य संजय पांडेय, सीईओ पीयूष पांडेय, एजुकेशनल इंचार्ज सलोनी पांडेय, शिक्षक पिंटो पोलचान, भावना द्विवेदी, रवि त्रिपाठी, ऋषि अग्रवाल, पुष्पांजलि तिवारी, आकांक्षा त्रिपाठी, संध्या शुक्ला, अवंतिका अग्निहोत्री, रामू मिश्रा, वर्षा पांडेय, भावना द्विवेदी, मनोज गौतम का स्वागत छात्रों ने बैंड के साथ किया और शिक्षकों के साथ केक भी काटा।
शिव ज्योति किड्स स्कूल में टीचर्स डे
धवारी स्थित शिव ज्योति किड्स स्कूल में टीचर्स- डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्या उमा मिश्रा ने सभी टीचर्स को टीचर्स -डे की बधाई दी। सभी टीचर्स, बच्चों व मेम ने मिलकर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को माल्यार्पण किया व बच्चों ने इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर ममता सिंह, रीता श्रीवास्तव, पदमा सिंह, बंदना उपाध्याय, सारिका निगम,नीलम शुक्ला, हेमला गुप्ता, प्रीति गौतम,ज्योति पांडे, नीतू पांडेय,पूजा पांडेय, अंकिता उर्मलिया, विभूति मिश्रा,खुशी गुप्ता, नेहा तिवारी, शुभांगी पाराशर, पूजा शर्मा ,दिशा पांडेय, अर्चना शुक्ला, सोनिका गुप्ता, योग्यता त्रिपाठी, मेघना बागरी, पिंकी निगम, मांडवी त्रिपाठी, अस्मिका त्रिपाठी, प्रिया द्विवेदी,मोनिका शुक्ला, आकृति दुबे, अंकिता मिश्रा उपस्थित रहीं।
सिन्धु विकास समिति में आयोजित हुआ सम्मान कार्यक्रम
सिन्धु विकास समिति द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर बाबा मेहरशाह दरबार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन महंत स्वामी पुरषोतमदास के सानिध्य एवं आशीष से अशोक सुखरामनी रवि मीरानी,श्रीचंद मनवाणी ,मनोहर डिगवानी, विनोद गेलानी, ज्ञान खटवानी अशोक आहूजा, विजय जग्यासी की उपस्थिति मे किया गया। इस अवसर पर अशोक सुखरामानी ने शिक्षक को ऐसा रचनाकार बताया जो शिष्य से समाज, समाज से संस्कृति और संस्कृति से राष्ट्र का निर्माण करता है।
अतिथि रवि मीरानी ने शिक्षकों को ही जीवन की नीव की संज्ञा दी तो अध्यापिका मुस्कान आहूजा ने समाज की अनमोल धरोहर बताया। इस अवसर पर मुस्कान आहूजा, रेशमा कुकरेजा, कंचन भावनानी, कंचन सुखदानी, मोना बजाज दिशा तोलवानी, जयश्री सेनानी, वंदना वाधवानी, भावना भीमनानी, मुस्कान पुरस्वानी, दिशा बजाज, चंचल आवतवानी एवं स्वाती मंघनानी का शाल,श्री फल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। कार्यक्रम में ज्योति मनवानी सिमरन होतचंदानी, रेशमा दुसेजा, अशोक आहूजा, विजय जग्यासी, पहलाजराय भावनानी, श्रीचंद मनवाणी, अमित कमरानी, बसंत खत्री राजकुमार साधवानी, महेश जानवाणी एवं समाज के लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र के साथ भेंट की गई लेखनी
शासकीय सांदीपनि उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बगहा शिक्षक दिवस सम्मान समारोह नमामि सोनकिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और डॉ. राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ तत्पश्चत कुमारी माया गुप्ता और सुभांगी गुप्ता ने गणेश वंदना और नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय की संगीत शिक्षिका पद्मा शुक्ला और शिवाकांत ने भजन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने सभी शिक्षकों के अतुलनीय योगदान को सराहते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र और लेखनी भेंट कर सम्मानित किया। संस्था के प्राचार्य अश्विनी कुमार पाठक व उप प्राचार्य आरपी मिश्रा ने अपने उद्बोधन में अपने विद्यालय की प्रगति और अकादमिक उन्नति की यात्रा को बताते हुए शिक्षकों के अथक परिश्रम और लगन की प्रसंशा की । विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि को कलेक्टर और नमामि सोनकिया का स्केच तथा विद्यालय पत्रिका भेंट की। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं विद्यालय की प्रगति और बच्चों तथा शिक्षकों के समर्पण और उनकी प्रतिभा को देखकर अति प्रसन्न हूं। मेरी शुभकामनाएं है कि आप इस यात्रा को ऐसे ही जारी रखें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रामायण विश्वकर्मा ने तथा आभार उपप्राचार्य आरपी मिश्र ने किया। उक्त कार्यक्रम में पूरा सांदीपनि विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
उपहार देकर शिक्षकों का सम्मान
राजेंद्र नगर स्थित चिन्मय विद्यालय में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। ब्रह्मचारिणी गार्गी चैतन्य एवं समिति सदस्य मनमोहन माहेश्वरी, मनीष कटारे, आशा नायक ने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। ब्रह्मचारिणी गार्गी चैतन्य ने अपने उद्बोधन में शिक्षाविद एवं पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन के प्रेरणादायक व्यक्तित्व पर चर्चा की एवं सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं अपने शिक्षकों का सम्मान किया।