इंदौर। स्टार समाचार वेब
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि युवा शक्ति ही नया इतिहास रचती है। युवाओं की ऊर्जा, नवाचार और उद्यमशील सोच से मध्यप्रदेश लगातार प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि उद्यमिता भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और आज के युवा इसे आधुनिक तकनीक और कौशल से नई दिशा दे रहे हैं। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित यंग इंटरप्रेन्योर फोरम समिट–2025 में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नव उद्यमियों को उद्योग स्थापना से लेकर उत्पादन शुरू होने तक हर जरूरी सहयोग देगी। उन्होंने युवाओं से आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और समाज को साथ लेकर विकास करने का आह्वान किया।
हर क्षेत्र में निवेश और रोजगार के अवसर
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में फार्मा, एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग, टेक्नोलॉजी, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में बड़े निवेश आ रहे हैं, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं। डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में 6,400 से अधिक स्टार्टअप सक्रिय हैं, जिनमें लगभग 50 प्रतिशत महिलाओं द्वारा संचालित हैं। नई स्टार्टअप नीति के तहत सीड फंड, निवेश सहायता, ब्याज अनुदान और पेटेंट सहायता जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।
भारत बने उत्पादक राष्ट्र
केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आर्थिक महाशक्ति की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने युवाओं से मूल्यों और सिद्धांतों से कभी समझौता न करने की सीख दी।
आत्मनिर्भर भारत में युवाओं की भूमिका
वक्ताओं ने कहा कि युवा उद्यमी ही भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाएंगे। उद्यमिता तभी सफल है, जब वह राष्ट्र और समाज के कल्याण से जुड़ी हो।






