आईटीसी लिमिटेड का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ लगभग चार गुना बढ़कर ₹19,807.8 करोड़ रहा। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का लाभ 68.9% बढ़कर ₹35,052 करोड़ हो गया। जानिए कंपनी के वित्तीय नतीजों की पूरी जानकारी।
By: Yogesh Patel
May 22, 20256:07 PM
नई दिल्ली, 22 मई: विविध क्षेत्रों में कार्यरत दिग्गज कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में अपने निवेशकों को बड़ा लाभ पहुंचाते हुए जबरदस्त मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ इस तिमाही में लगभग चार गुना बढ़कर 19,807.8 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह लाभ 5,013.18 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजार को सूचित करते हुए बताया कि इस अवधि में उसकी परिचालन आय लगभग स्थिर रही। तिमाही के दौरान कुल परिचालन आय 20,376.3 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में 20,349.9 करोड़ रुपये थी। इसका अर्थ है कि जहां आय में बड़ा बदलाव नहीं हुआ, वहीं मुनाफे में असाधारण वृद्धि दर्ज की गई है।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो आईटीसी ने 68.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 35,052 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में यह 20,751 करोड़ रुपये था। इसी दौरान कंपनी की कुल परिचालन आय में भी 10.4 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, जो बढ़कर 81,612.78 करोड़ रुपये हो गई है।
इसके अतिरिक्त, आईटीसी लिमिटेड के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने निवेशकों को प्रति शेयर (अंकित मूल्य ₹1) ₹7.85 का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। यह प्रस्ताव शेयरधारकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है और कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।
आईटीसी की यह वित्तीय रिपोर्ट न केवल निवेशकों के लिए उत्साहजनक है, बल्कि यह भी संकेत देती है कि कंपनी ने अपने विविध व्यवसायों - जैसे एफएमसीजी, होटल, पेपरबोर्ड, कृषि उत्पाद एवं आईटी सेवा क्षेत्र में रणनीतिक मजबूती और कुशल प्रबंधन के चलते यह उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।