By: Gulab rohit
Jul 01, 20252 hours ago
रायसेन। जनसुनवाई में एक अनोखा मामला देखने को मिला जिसमें पीड़ित ठेकेदार हाथ में थाली फूल माला और दीपक जलाकर जनसुनवाई में पहुंचा और कहने लगा हे प्रभु मेरी सुन लो। वही जनसुनवाई और कलेक्टर कार्यालय में यह चर्चा का विषय बना रहा। साथ ही पुलिस कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया और डिप्टी कलेक्टर ने भी समझाने की कोशिश की लेकिन वह कलेक्टर से चर्चा करने और पूजन आरती के लिए खड़ा रहा।
भगवान की पूजा अर्चन करते हैं
वही ठेकेदार ने कहा कि जनसुनवाई में कलेक्टर से भुगतान कराने की गुहार लेकर आया हूं, भगवान की आरती पूजन करते हैं तो भगवान सुन लेते हैं इसी प्रकार कलेक्टर की आरती उतारने आया हूं साथ ही भगवान की पूजा अर्चन करते हैं तो भगवान प्रसन्न हो जाते हैं इसलिए मैं कलेक्टर साहब को प्रसन्न करने आया हूं जिससे मेरा भुगतान हो सके। वही पीड़ित ने बताया कि मेरा 6 लाख 25000 का भुगतान पंचायत में अटका हुआ है। सरपंच और सचिव के कहने पर मैंने नाली निर्माण आंगनबाड़ी रिपेयरिंग नाले पुलिया सहित अन्य काम भी कर दिए हैं इसके बाद भी सरपंच और सचिव मेरी सुन नहीं रहे हैं।
मुझे आए दिन परेशान कर रहे हैं और मेरा भुगतान नहीं कर रहे हैं। साथ ही कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने गंभीरता से इस विषय को लेते हुए सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया है कि मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करें।