सतना जिले के नागौद में एएनएम रमा गौतम के सरकारी आवास पर नकाबपोशों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया। घटना में घर के बाहर खड़ी कार जल गई। सीसीटीवी फुटेज में तीन आरोपी नजर आए हैं। पुरानी रंजिश के चलते हमले की आशंका, पुलिस जांच जारी।
By: Yogesh Patel
Jul 01, 2025just now
सतना, स्टार समाचार वेब
जिले के नागौद थानान्तर्गत एक एएनएम के सरकारी आवास पर नकाबपोशों ने पेट्रोल बम से हमला किया। हमला रविवार- सोमवार की दरम्यानी रात ढाई से तीन बजे के आसपास किया गया। नागौद में जसो रोड स्थित अस्पताल चौराहा में एएनएम रमा गौतम के आवास पर किए गए हमले में हमले में घर के बाहर खड़ी कार में आग लग गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर घर में रह रहीं रमा गौतम और उनके बेटे उज्जवल की नींद खुल गई। दहशत के चलते वे बाहर नहीं निकले और तुरंत नागौद थाना प्रभारी अशोक पांडेय को फोन कर सूचना दी।
तीन नकाबपोश सीसीटीवी में कैद
पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। वीडियो में तीन नकाबपोश युवक भागते नजर आए हैं। पुलिस ने रमा गौतम की शिकायत के आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है फिलहाल मामले की जांच जारी है।
दमकल ने बुझाई आग
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। जांच में सामने आया है कि कुछ दिन पहले उज्जवल गौतम का एक युवक से विवाद हुआ था। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल बम फेंका और फरार हो गया।
पुरानी रंजिश का मामला
बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम के पीछे पुरानी रंजिश है, इसमें कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही सामने आ पाएगी लेकिन अग्नि हादसे को लेकर थाने में जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई है उसमें उन्होंने दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है, जबकि एक को अज्ञात बताया है। पेट्रोल बम से हमले के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।