गंजबासौदा। शहर के रेलवे स्टेशन पर रविवार तड़के करीब तीन बजे हुई एक सनसनीखेज घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। प्लेटफॉर्म क्रमांक एक पर साधु वेशधारी एक व्यक्ति की चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गई। हालांकि पुलसि ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जबकि तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं, मृतक की पहचान 40 वर्षीय मनोज विश्वकर्मा के रूप में
हुई है, जो गंजबासौदा के वार्ड क्रमांक दो स्थित फ्रीगंज स्कूल के पीछे रहते थे।
घटना के समय वह स्टेशन परिसर में बैठे थे, तभी चार हमलावरों ने उन धारदार चाकू से 12 बार हमला करके मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद हमलावर करीब तीन मिनट तक घटनास्थल पर ही डटे रहे और फिर स्टेशन परिसर से बाहर निकलते हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। पुलिस ने इन फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया और एक संदिग्ध को हिरासत लिया है। तीन अन्य की पहचान की जा चुकी है और उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। सोमवार को मृतक के परिजन बिलासपुर एक्सप्रेस से भोपाल से गंजबासौदा पहुंचे। शव का पोस्टमॉर्टम उनकी उपस्थिति में कराया गया और बाद में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई।
रेलवे स्टेशन पर हुई घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डीएसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल डीएसपी राम स्नेही चौहान ने सोमवार की शाम को घटनास्थल का मुआयना किया और जांच अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। जीआरपी थाना प्रभारी महेंद्र शाक्य के नेतृत्व में मामले की जांच जारी है। उन्होंने मौके पर थाना प्रभारी को निर्देश भी दिए।