रीवा और मऊगंज जिले के 75 हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों की मान्यता इस वर्ष समाप्त हो रही है। लोक शिक्षण संचालनालय ने 15 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि तय की है, और यदि निर्धारित समयसीमा में नवीनीकरण पूरा नहीं किया गया तो इन स्कूलों पर ताला लग सकता है।
By: Yogesh Patel
Dec 10, 202510:43 PM
हाइलाइट्स:
रीवा, स्टार समाचार वेब
75 हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों की मान्यता खत्म होने वाली है। नया शिक्षण सत्र शुरू होने वाला है। नए शिक्षण सत्र में एडमिशन देने के पहले इन 75 स्कूलों को मान्यता नवीनीकरण कराना होगा। इसके पहले तक इन सभी स्कूलों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस बार नियमों का पालन करना भी सख्त होगा। सब कुछ आनलाइन होगा। रीवा से भोपाल तक नजर रखी जाएगी।
लोक शिक्षण संचालनालय ने हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन की समय सीमा तय कर दी है। 15 दिसंबर से आवेदन शुरू हो जाएंगे। रीवा और मऊगंज जिला की 75 ऐसी स्कूलें हैं जिनकी मान्यता इसी साल खत्म हो रही है। इसमें हाई स्कूलों की संख्या तो 75 है लेकिन इनमें से अधिकांश हायर सेकेण्डरी स्कूलों की भी मान्यता इसी साल खत्म हो रही है। ऐसे में यदि इन स्कूलों में मान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं की तो स्कूलों में ताला लगना भी तय है। इस लिस्ट में कई नामी और बड़ी स्कूलें भी हैं, जहां हजारों में छात्र छात्राएं पढ़ रहे हैं। इनके सामने सबसे बड़ी समस्या मान्यता के नियमों को पूरा करना होगा। इस बार सब कुछ आनलाइन होगा। निरीक्षण से लेकर प्रतिवेदन तक की जानकारी आनलाइन ही पोर्टल पर फीड करनी होगी। ऐसे में आवेदन में तो स्कूल संचालकों को सहूलियत मिलेगी लेकिन भर्रेशाही में छूट नहीं मिल पाएगी। ऐसे में जो स्कूलें जुगाड़ से चल रही थी, उन्हें मान्यता लेने में जरूर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
इस बार सब कुछ आनलाइन चलेगा
अब स्कूल संचालकों को डीईओ और जेडी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। फाइलें लेकर कार्यालय नहीं दौड़ना पड़ेगा। नवीन मान्यता और मान्यता नवीनीकरण का आवेदन स्कूल संचालकों को आनलाइन करना होगा। इसक बाद जेडी की गठित टीम मौके पर जाकर स्कूलों का निरीक्षण करेगी और रिपोर्ट भी आनलाइन ही अपलोड करेगी। दस्तावेजों की कमी और उनकी पूर्ति भी आनलाइन ही होगी। मान्यता निरस्त होने पर अपील का भी आवेदन स्कूल संचालक आनलाइन कर सकेंगे।
15 दिसंबर से शुरू हो रहा है पोर्टल
लोक शिक्षण संचालनालय ने हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण के लिए 15 दिसंबर से आवेदन की तिथि तय कर दी है। अशासकीय संस्थान 15 दिसंबर से आवेदन आनलाइन अपलोड कर सकेंगे। 24 दिसंबर तक लेट फीस के साथ आवेदन का मौका दिया जाएगा। आनलाइन आवेदन के बाद जेडी लोक शिक्षण की टीम 7 दिन में निरीक्षण कर प्रतिवेदन पोर्टल पर अपलोड करेगी। निरीक्षण दल पोर्टल पर प्रतिवेदन अपलोड करने के 7 दिन के अंदर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी अपना अभिमत 7 दिन में देंगे। यदि कोई स्कूल पात्रता की नियमों की पूर्ति नहीं करती है तो उन्हें 15 दिन का समय और दिया जाएगा।
मान्यता के लिए यह होना जरूरी
मान्यता नवीनीकरण के लिए स्कूलों के पास 1 एकड़ भूमि होना जरूरी है। स्कूल के पास स्वयं का भवन या फिर किराए का भवन जहां 9वीं और 10वीं की कक्षाएं संचालित करने के लिए अलग अलग कक्ष होना अनिवार्य है। कक्षा 11वीं और 12वीं के प्रत्येक संकाय के लिए पृथक अध्यापन कक्ष, एक पुस्तकालय कक्ष, प्रयोगशाला, एक स्टाफ रूम, बालक-बालिकाओं के लिए अलग से टायलेट अनिवार्य है। भूमि अथवा भवन किराए पर लेने पर अभिलेख वैध रूप से रजिस्ट्रीकृत होने चाहिए। शाला में अग्निशमन की व्यवस्था अनिवार्य है। स्कूलों में खेल मैदान में कम से कम दो खेलों जैसे बैडमिंटन/टेबल टेनिस, कबड्डी/खो-खो, वॉलीबाल/बास्केटबाल की सुविधा होनी चाहिए। सभी कक्षाओं में फर्नीचर की व्यवस्था अनिवार्य है।
इन स्कूलों की इस साल मान्यता हो रही है खत्म
रीवा जिला की कई स्कूलों की हाई स्कूल की इस साल मान्यता खत्म हो रही है। इसमें हावर्ड इंटरनेशनल, एसएसटी जीनियस, निसेंट इंडियन स्कूल, साइं किड्स पब्लिक स्कूल, शिक्षा इंटरनेशनल, कैप्शन एसएम सिंह, वेदांत पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल, लाइफ शेपर्स अकेडमी, मल्टी फार्म पब्लिक स्कूल, भास्कर हाई स्कूल, बीबीएस मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल, बीएनपी मेमोरियल, शावी मदर स्कूल, सरस्वती ज्ञान मंदिर, आरपी मेमोरियल स्कूल, ऐलनटाउन इंटरनेशनल स्कूल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय विवि परिसर, श्रीकालिका आदर्श ज्योति हाई स्कूल पुष्पराज नगर, तिलक आदश स्कूल बोदाबाग, ड्रीम इंडिया स्कूल, जेम्स अकेडमी, गीता मेमोरियल हाई स्कूल चिरहुला, आदर्श सरस्वती शिशु मंदिर मैदानी, बिट्स एन बाइट कान्वेंट स्कूल, गायत्री हाई स्कूल, धौचट, लेट एमएल चौरसिया स्कूल खाम्हा, एसपी मेमोरियल कान्वेंट अकेडमी स्कूल रतहरी, अखिल पब्लिक हाई स्कूल लोही, नान गवर्नमेंट बांधव पब्लिक स्कूल, हुजूर, बाल विकास एचएस खुटेही, जेके पब्लिक स्कूल गुढ़, टाटा इंटरनेशनल स्कूल, गीता ज्योति शिशु शिक्षा मंदिर पटना, उर्मिला पब्लिक स्कूल मेथौरी मनगवां, ज्ञान ज्योति स्कूल तमरादेश, सुरक्षा पब्लिक स्कूल लौआ, सुपर विकास हायर सेकेण्डरी स्कूल उमरी, डॉ आरपी पब्लिक स्कूल, शुकुलगवां, डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल मऊगंज, देव भूमि अकेडमी, बिरसा मुंडा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल देवतालाब, शिवा मॉडर्न इग्लिस स्कूल देवतालाब, ज्ञानोदय शिशु हाई स्कूल छोटी बराती, बाबा रामप्यारे मेमोरियल स्कूल नौढ़िया, शारदा मेमोरियल स्कूल, बहुती, इंद्रा गांधी हाई स्कूल हर्दी शाहपुर, माय वर्ड एसएस कान्वेंट स्कूल, हनुमना, एसडब्लू श्रीनाथ शिक्षा मंदिर इटहा, न्यू सेंट्रल अकेडमी बघेड़ी, एमपी पब्लिक स्कूल रीवा, पं. सत्यनारायण इंग्लिस मीडियम स्कूल सोहागी, बाल विकास हाई स्कूल रायपुर मोड़, एसडी मेमोरियल गढ़ी, तथागत हायर सेकेण्डरी स्कूल मझिगवां त्योंथर, एस श्री राजबहादुर गर्ल्स स्कूल जनेह, ज्योतिवा राव, रामबाग, न्यनू चिल्ड्रेन अकेडमी, लाल राज बहादुर सिंह पुर्वा माध्यमिक विद्यालय पतेरी, श्रीनिवास तिवारी विद्या सदन, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, विद्या ज्योति स्कूल सिरमौर, मां दुर्गा स्कूल सेमरिया, टीपीएस पब्लिक स्कूल हिनौता, ज्ञानस्थली स्कूल हिनौता, संस्कार शिक्षा निकेतन, कृष्णा ज्योति विद्यासागर, पड़री, सरस्वती शिशु मंदिर गंगेव, भारत माता पब्लिक स्कूल गंगेव, सरस्वती शिशु मंदिर राघुनाथगंज, दीनबंधु स्कूल कथेरी, पब्लिक कान्वेंट स्कूल लालगांव, सरस्वती स्कूल लालगांव शामिल हैं।