भाई का बर्थडे सेलिब्रेशन मनाकर रिसोर्ट से लौट रहे थे घर, पिता तलाश रहे थे रिश्ता
By: Gulab rohit
Aug 18, 2025just now
ग्वालियर। ग्वालियर में ममेरे भाई के जन्मदिन पर सेलिब्रेशन और डिनर करने हाईवे पर स्थित एक रिसॉर्ट आई 22 साल की युवती को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ पूरा परिवार मौजूद था। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना रात 9 बजे बड़ागांव में फौजी ढाबे के सामने हाईवे पर हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी। परिजनों ने कार का नंबर पुलिस को बताया है, जिस पर पुलिस छानबीन कर रही है।
शहर के गदाईपुरा निवासी 22 साल की निकिता पुत्री हरनाम सिंह राठौर मूल रूप से भिंड की रहने वाली थी। निकिता प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी और साथ ही घर पर बच्चों को ट्यूशन क्लास भी देती थी। गदाईपुरा में वह किराए से रहती थी। सोमवार को निकिता के मामा के बेटे का जन्मदिन था। सभी लोग जन्मदिन के सेलिब्रेशन के लिए हाईवे स्थित रिसॉर्ट में डिनर करने गए थे।
रात 9 बजे जब वे लौट रहे थे, तभी फौजी ढाबे के सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार (टढ07 उऌ-9243) ने निकिता को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग गया। घटना के बाद पुलिस को सूचना देकर परिजन निकिता को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
पिता तलाश रहे थे रिश्ता
पता लगा है कि निकिता ने ग्रेजुएशन कर लिया था और वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। साथ ही घर पर ट्यूशन क्लास भी चलाती थी। उसके पिता हरनाम सिंह राठौर उसके लिए रिश्ता तलाश रहे थे, लेकिन यह कोई नहीं जानता था कि वह इस तरह सबको छोड़कर चली जाएगी। मुरार थाना प्रभारी मैना पटेल ने बताया कि एक युवती की कार से टक्कर लगने के बाद मौत हो गई है। आरोपी कार चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है।