×

आंवला और मेथी से बाल बनेंगे घने-लंबे और चमकदार, जानें लगाने का तरीका

आंवला और मेथी बालों के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। जब इन दोनों का प्रयोग साथ में किया जाता है, तो ये बालों को प्राकृतिक रूप से मजबूत, काला और घना बनाते हैं।

By: Manohar pal

Jul 31, 20255:49 PM

view74

view0

आंवला और मेथी से बाल बनेंगे घने-लंबे और चमकदार, जानें लगाने का तरीका

आंवला (Amla) और मेथी (Fenugreek) बालों के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। जब इन दोनों का प्रयोग साथ में किया जाता है, तो ये बालों को प्राकृतिक रूप से मजबूत, काला और घना बनाते हैं। आइए जानते हैं इनके प्रमुख फायदे:-

बालों का झड़ना रोके (Hair Fall Control)

 आंवला में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो बालों की जड़ों को पोषण देते हैं।
 मेथी में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड होता है, जो बालों को मजबूत बनाता है और झड़ने से रोकता है।

बालों को जल्दी सफेद होने से रोके (Prevents Premature Greying)

आंवला बालों की प्राकृतिक कालेपन को बनाए रखता है।
 नियमित प्रयोग से सफेद बाल कम होते हैं और बालों में चमक आती है।

रूसी (Dandruff) से राहत
मेथी में एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को साफ रखते हैं और डैंड्रफ को खत्म करते हैं।
आंवला स्कैल्प को ठंडक देता है और खुजली से राहत दिलाता है।

बालों को घना और लंबा बनाता है (Promotes Hair Growth)

 आंवला बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और नए बाल आने में मदद करता है।
 मेथी स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है, जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं।

बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है (Soft and Shiny Hair)

  • आंवला और मेथी दोनों ही बालों को डीप कंडीशनिंग प्रदान करते हैं।
  • बालों में प्राकृतिक चमक आती है और वे रेशमी व मुलायम बनते हैं।


उपयोग का तरीका (How to Use Amla & Methi for Hair)

  • 1 चम्मच मेथी रातभर पानी में भिगो दें।
  •  1 ताजा आंवला या आंवला पाउडर लें।
  •  दोनों को पीसकर पेस्ट बनाएं।
  •  इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।

आंवला और मेथी के नियमित उपयोग से बाल प्राकृतिक रूप से मजबूत, काला और स्वस्थ हो जाएंगे, ये लगाना बहुत लाभकारी रहेगा। यह एक सस्ता और प्रभावी घरेलू उपाय है जो रसायनों से दूर रखता है और बालों की देखभाल प्राकृतिक रूप से करता है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

सर्दियों में प्यास न लगे तब भी पिएं पर्याप्त पानी, वरना किडनी और लीवर को हो सकता है गंभीर नुकसान

सर्दियों में प्यास न लगे तब भी पिएं पर्याप्त पानी, वरना किडनी और लीवर को हो सकता है गंभीर नुकसान

सर्दियों में प्यास कम लगती है लेकिन पानी कम पीना किडनी और लीवर के लिए खतरनाक हो सकता है। जानिए सर्दियों में पानी पीना क्यों है जरूरी और कितनी मात्रा सही है।

Loading...

Dec 21, 20257:03 PM

जानिए सर्दियों में किस तरह नहाएं, जिससे न पड़ें बीमार

जानिए सर्दियों में किस तरह नहाएं, जिससे न पड़ें बीमार

सर्दियों में नहाते समय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। सिर से पानी डालकर नहाने की शुरूआत न करें। हाथ-पैर से शुरू करने के बाद सिर पर पानी डालें।

Loading...

Dec 18, 20254:55 PM

घटाना चाहते हैं पेट की चर्बी? तो ये 5 एक्सरसाइज दिखाएंगी कमाल का असर

घटाना चाहते हैं पेट की चर्बी? तो ये 5 एक्सरसाइज दिखाएंगी कमाल का असर

नए साल से पहले पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं? जानें माउंटेन क्लाइम्बर्स, प्लैंक और HIIT जैसी 5 बेहतरीन एक्सरसाइज के बारे में जो बिना जिम जाए आपको फिट बना सकती हैं।

Loading...

Dec 17, 20253:54 PM

सुरक्षित और नेचुरल तरीके से बाल करना है काले तो अपनाएं ये उपाय 

सुरक्षित और नेचुरल तरीके से बाल करना है काले तो अपनाएं ये उपाय 

सफेद बाल या ग्रे हेयर उम्र बढ़ने, तनाव और लाइफस्टाइल की वजह से जल्दी दिखने लगे हैं। बालों को कलर करने के लिए बाजार में तमाम तरह के हेयर कलर मिलते हैं। केमिकल हेयर कलर से बाल जल्दी काले तो लगते हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल से बाल कमजोर और रूखे हो जाते हैं।

Loading...

Dec 09, 20256:39 PM

बची हुई चाय को दोबारा गर्म करके पीने क्या होगा, जानें इसके बारे में? 

बची हुई चाय को दोबारा गर्म करके पीने क्या होगा, जानें इसके बारे में? 

हमारे देश में एक बड़ी आबादी को चाय पीना बहुत पसंद है। चाय एक ऐसी पेय है जिसे अधिकतर लोग गर्मा-गर्म ही पीना चाहते हैं। अक्सर कुछ लोग बचे हुए चाय को गर्म करके पीते हैं। समय बचाने के लिए या चाय बर्बाद न हो, इस सोच के साथ सुबह की बची हुई चाय को दोपहर या शाम को फिर से गर्म कर लेते हैं।

Loading...

Dec 09, 20256:28 PM