×

लगातार स्ट्रेस बन सकता है हार्ट अटैक की वजह?

अगर आप लगातार तनाव में रहते हैं, तो ये सिर्फ आपके मूड पर नहीं बल्कि आपके दिल पर भी असर डाल सकता है।

By: Manohar pal

Aug 07, 20255:58 PM

view7

view0

लगातार स्ट्रेस बन सकता है हार्ट अटैक की वजह?

अगर आप लगातार तनाव में रहते हैं, तो ये सिर्फ आपके मूड पर नहीं बल्कि आपके दिल पर भी असर डाल सकता है। आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हम सभी काम और निजी जीवन के बीच फंसे हुए हैं, जिसकी वजह से स्ट्रेस, एंग्जायटी और नींद न आने जैसी दिक्कतें बढ़ गई हैं। ज्यादा स्ट्रेस की वजह से हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, सूजन और इनसोम्निया का खतरा रहता है। इसलिए अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए जरूरी है कि तनाव को कंट्रोल किया जाए। तनाव कम करने में प्राणायाम काफी फायदेमंद है। 

अधिक स्ट्रेस के कारण हो सकती हैं ये परेशानियां

  • हाई ब्लड प्रेशर
  • डायबिटीज
  • इनसोम्निया (नींद की कमी)
  • ब्रेन फॉग और थकान
  • और यहां तक कि हार्ट अटैक का खतरा भी!

समाधान 

प्राणायाम सिर्फ सांस लेने की एक्सरसाइज नहीं, बल्कि शरीर और दिमाग को संतुलित रखने का शक्तिशाली उपाय है। रोजाना सिर्फ 15-20 मिनट देने से आप मानसिक शांति महसूस करेंगे और स्ट्रेस भी काफी हद तक कम हो सकता है।

*दिमाग को शांत रखने वाले 5 बेहतरीन प्राणायाम

 1. अनुलोम-विलोम प्राणायाम

 यह सबसे बेसिक और असरदार ब्रीदिंग टेक्निक है।
✔ ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है
✔ मन को शांत करता है
✔ फोकस बढ़ाता है

कैसे करें?

सुखासन में बैठें
एक नथुने से सांस लें, दूसरे से छोड़ें
5-10 मिनट तक करें

2. भ्रामरी प्राणायाम

 मधुमक्खी जैसी आवाज निकालते हुए किया जाता है।
 तनाव, एंग्जायटी और डिप्रेशन में राहत
 नींद बेहतर बनाता है

कैसे करें?

आंखें बंद कर गहरी सांस लें
 “ह्म्म्म” या “ओम” की ध्वनि के साथ सांस छोड़ें
*5-7 बार दोहराएं

 3. कपालभाति प्राणायाम

 फास्ट एक्सहेलिंग टेक्निक
 मानसिक स्थिरता लाता है
 स्ट्रेस और नेगेटिविटी को कम करता है
 डाइजेशन में भी मददगार

कैसे करें?

पेट को तेजी से अंदर की ओर खींचते हुए सांस छोड़ें
 शुरुआत में 30-50 बार करें

 4. उज्जायी प्राणायाम

गले से आवाज के साथ ब्रीदिंग
 थायरॉइड और फोकस दोनों में फायदेमंद
 स्ट्रेस और बेचैनी कम करता है

कैसे करें?

 गले को हल्का सिकोड़ें
 सांस लेते और छोड़ते समय धीमी आवाज आए
5-10 मिनट करें

5. शीतली प्राणायाम

 शरीर और दिमाग को “कूल” करने वाला प्राणायाम
 गुस्सा, चिड़चिड़ापन और गर्मी को शांत करता है

कैसे करें?

जीभ को रोल करें
मुंह से सांस लें, नाक से छोड़ें
5-7 बार दोहराएं

 तनाव भरी जिंदगी से राहत पाने का कोई महंगा इलाज नहीं चाहिए – बस थोड़े समय की सजगता चाहिए।

रोज 15-20 मिनट के लिए ये 5 प्राणायाम अपनाएं और खुद देखें आपकी मानसिक और शारीरिक स्थिति में कितना बदलाव आता है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

सुरक्षित और नेचुरल तरीके से बाल करना है काले तो अपनाएं ये उपाय 

सुरक्षित और नेचुरल तरीके से बाल करना है काले तो अपनाएं ये उपाय 

सफेद बाल या ग्रे हेयर उम्र बढ़ने, तनाव और लाइफस्टाइल की वजह से जल्दी दिखने लगे हैं। बालों को कलर करने के लिए बाजार में तमाम तरह के हेयर कलर मिलते हैं। केमिकल हेयर कलर से बाल जल्दी काले तो लगते हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल से बाल कमजोर और रूखे हो जाते हैं।

Loading...

Dec 09, 20256:39 PM

बची हुई चाय को दोबारा गर्म करके पीने क्या होगा, जानें इसके बारे में? 

बची हुई चाय को दोबारा गर्म करके पीने क्या होगा, जानें इसके बारे में? 

हमारे देश में एक बड़ी आबादी को चाय पीना बहुत पसंद है। चाय एक ऐसी पेय है जिसे अधिकतर लोग गर्मा-गर्म ही पीना चाहते हैं। अक्सर कुछ लोग बचे हुए चाय को गर्म करके पीते हैं। समय बचाने के लिए या चाय बर्बाद न हो, इस सोच के साथ सुबह की बची हुई चाय को दोपहर या शाम को फिर से गर्म कर लेते हैं।

Loading...

Dec 09, 20256:28 PM

ठंडा पानी पीने और मीठा खाने पर दांतों में होती है झनझनाहट तो हो जाएं सावधान, नहीं तो हो सकती है बड़ी समस्या 

ठंडा पानी पीने और मीठा खाने पर दांतों में होती है झनझनाहट तो हो जाएं सावधान, नहीं तो हो सकती है बड़ी समस्या 

दांतों में झनझनाहट होना एक आम समस्या है, जिससे लगभग सभी लोग कभी न कभी जरूर दो चार होते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि जब लोग ठंडा पानी, गर्म चाय, या यहां तक कि मीठी चीजें खाते ही दांतों में तेज और अचानक दर्द महसूस होती है

Loading...

Dec 05, 20256:12 PM

अगर 40 की उम्र कर ली है पार और रहना चाहते हैं तंदरुस्त तो अपनाएं ये आदतें 

अगर 40 की उम्र कर ली है पार और रहना चाहते हैं तंदरुस्त तो अपनाएं ये आदतें 

जीवन में 40 की उम्र क्रॉस करना हमारे स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मोड़ होता है। इस उम्र के बाद शरीर का मेटाबॉलिज्म धीमा होने लगता है, मांसपेशियों का नुकसान शुरू होता है और पुरानी बीमारियों के उभरने का जोखिम भी तेजी से बढ़ जाता है।

Loading...

Dec 05, 20256:02 PM

सर्दियों में क्या खाना चाहिए और क्या पीना चाहिए: 15+ फूड्स जो इम्यूनिटी और गर्माहट बढ़ाएं

सर्दियों में क्या खाना चाहिए और क्या पीना चाहिए: 15+ फूड्स जो इम्यूनिटी और गर्माहट बढ़ाएं

ठंड में सुस्ती और कमजोरी दूर करने के लिए अपनी डाइट में बदलाव करें। जानें सर्दियों में क्या खाएं (साग, मोटे अनाज, घी, मेवे) और क्या पिएं (हल्दी दूध, काढ़ा, सूप) ताकि शरीर गर्म रहे और इम्यूनिटी मज़बूत हो।

Loading...

Dec 03, 20258:12 PM