By: Gulab rohit
Aug 07, 202514 hours ago
रायसेन। रायसेन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र प्लास्टिक पार्क तामोट में नवीन औद्योगिक इकाईयों का भूमिपूजन और आशय पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से संवाद भी करेंगे। कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डे ने गुरुवार को तामोट पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर एएसपी कमलेश कुमार, गौहरगंज एसडीएम चन्द्रशेखर श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
12 बजे औबेदुल्लागंज पहुंचेंगे सीएम
मुख्यमंत्री डॉ यादव 8 अगस्त को दोपहर लगभग 12 बजे औबेदुल्लागंज पहुंचेंगे। वहां वे औद्योगिक इकाई सागर मेन्युफेक्चरर प्रा.लि. का भ्रमण करेंगे और रक्षाबंधन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर लगभग 12.40 बजे वे औद्योगिक क्षेत्र तामोट पहुंचेंगे।
औद्योगिक इकाईयों का करेंगे भूमिपूजन
तामोट में मुख्यमंत्री औद्योगिक इकाईयों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे इकाई आनंद टेक प्लास्ट प्राईवेट लिमिटेड प्लास्टिक पार्क का भ्रमण करेंगे। दोपहर लगभग 2.10 बजे मुख्यमंत्री तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे और फिर कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान करेंगे।
यह रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार, स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल और भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा भी मौजूद रहेंगे।