प्रदेश में कई लोगों की जान ले चुका
By: Gulab rohit
Nov 23, 202510:22 PM
राजगढ़। मकर संक्रांति नजदीक है और उससे पहले ही राजगढ़ और खिलचीपुर के बाजारों में चाइना मांझा धड़ल्ले से बिकना शुरू हो गया है। रविवार को दैनिक भास्कर टीम ने बाजार का जायजा लिया तो कई दुकानों पर चाइना मांझा 200 रुपए प्रति 100 ग्राम की कीमत पर खुले में ही रखा मिला।
यह वही डोर है जिसकी वजह से पिछले वर्षों में मध्यप्रदेश के कई जिलों में हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद बाजारों में बिक्री पर कोई रोक नजर नहीं आती।
पिछले साल भी प्रशासन ने कार्रवाई तो की थी, लेकिन संक्रांति से दो दिन पहले। तब तक दुकानों में रखी ज्यादातर चाइना डोर बिक चुकी थी। इस बार भी स्थिति लगभग वैसी ही दिख रही है- त्योहार आने में समय है, लेकिन बिक्री अभी से तेज हो गई है।
एक दुकानदार ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि चाइना मांझा सस्ता और काटने में तेज होता है, इसलिए लोग ज्यादा खरीदते हैं। इसी वजह से यह डोर हर साल लोगों की जान के लिए खतरा बन जाती है।
लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस बार पहले से सख्ती करनी चाहिए, ताकि त्योहार के दौरान कोई बड़ी दुर्घटना न हो। जरूरत है कि दुकानों की जांच हो, चाइना मांझा जब्त किया जाए और बिना अनुमति बेचने वालों पर कार्रवाई की जाए।