×

दिल्ली पानी-पानी, सड़क- घर- दुकान लबालब.. रेंगते नजर आए वाहन

देशभर में बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़क से लेकर, घर, दुकान और कार्यालय सब पानी-पानी नजर आ रहे हैं। सड़कों पर फर्राटे मारने वाल वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं शासन-प्रशासन के तमाम दावे खोंखले साबित हो रहे हैं।

By: Arvind Mishra

Jul 23, 202512:13 PM

view6

view0

दिल्ली पानी-पानी, सड़क- घर- दुकान लबालब.. रेंगते नजर आए वाहन

  • झारखंड-बिहार में 7 की मौत, जम्मू में भूस्खलन से गई दो की जान 

  • मध्य प्रदेश के 27 जिलों में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी

    नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब

देशभर में बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़क से लेकर, घर, दुकान और कार्यालय सब पानी-पानी नजर आ रहे हैं। सड़कों पर फर्राटे मारने वाल वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं शासन-प्रशासन के तमाम दावे खोंखले साबित हो रहे हैं। दरअसल, दिल्ली और उससे सटे उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है।  इसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया। कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी गई। गाजियाबाद में रामनगर एलिवेटेड रोड पर गाड़ियों की लंबी कतारें नजर आईं। वहीं, मेरठ के भी कई इलाकों में जलभराव हुआ। उधर झारखंड में बिजली गिरने से चार महिलाओं और बिहार में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो महिलाएं झुलस गईं। 

रियासी में दो लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई। मंगलवार-बुधवार की रात बदोरा पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन के समय दोनों तंबू में सो रहे थे। मौसम विभाग ने उधमपुर में अगले 72 घंटों तक रुक-रुककर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

बुंदेलखंड में सभी बांध सावन में छलके

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में फैले बुंदेलखंड में जोरदार बारिश हो रही है। इससे यहां के 23 बांध फुल हो गए हैं। करीब 15 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि सावन की बारिश में ही ये बांध ओवरफ्लो हो गए। हर साल पूरी बारिश निकल जाने के बाद सपरार एवं खपरार जैसे बांध सूखे ही पड़े रहते थे। उन बांधों के भी गेट इस बार खोलने पड़ गए।  

वाराणसी में घाट अभी भी डूबे

वाराणसी में गंगा का जलस्तर घट रहा है। बुधवार को पानी घटने की रफ्तार 2 सेंटीमीटर प्रति घंटा हो गई। केंद्रीय जल आयोग आंकड़े के अनुसार, जलस्तर 69.24 मीटर दर्ज किया गया है। हालांकि, अभी भी वाराणसी के सभी 84 घाट पानी में डूबे हुए हैं। इसके अलावा वरुणा क्षेत्र के 30 हजार की आबादी वाले 8 इलाकों में पानी पहुंच गया है। 400 परिवारों को राहत कैंप में शिफ्ट किया गया है।

हिमाचल के शिमला में छाई धुंध

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार सुबह धुंध की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे गिर गई। वहीं, बिलासपुर में सतलुज नदी पर बने बांध से पानी छोड़े जाने से नदी का जलस्तर 4 से 5 मीटर बढ़ सकता है। इसके चलते हिमाचल और पंजाब में नदी किनारे के जिलों में लोगों को अलर्ट रहने और नदी के आसपास न जाने की सलाह दी गई है।

मप्र में भारी बारिश की चेतावनी

मध्य प्रदेश के 27 जिलों ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

मनी लॉन्ड्रिंग केस... जेपी इंफ्राटेक के एमडी गौड़ गिरफ्तार

1

0

मनी लॉन्ड्रिंग केस... जेपी इंफ्राटेक के एमडी गौड़ गिरफ्तार

ईडी ने रियल्टी कंपनी जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज गौड़ को घर खरीदारों के साथ कथित धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के लिए गिरफ्तार किया है। गुरुवार को आधिकारिक सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी।

Loading...

Nov 13, 202511:55 AM

जांच एजेंसियों का दावा... एक नहीं, चार गाड़ियों में होना था धमाका

1

0

जांच एजेंसियों का दावा... एक नहीं, चार गाड़ियों में होना था धमाका

दिल्ली में लाल किला मेट्रो के पास हुए कार ब्लास्ट को लेकर एनआईए की ओर से एक और खुलासा हुआ है। ब्लास्ट से पहले डॉ उमर मोहम्मद ने सिग्नल ऐप एक ग्रुप बनाया था और इसमें चार लोगों को जोड़ा था। आतंकी डॉ. मुजम्मिल, डॉ. अदील, उमर और शाहीन ने मिलकर 20 लाख नकद जुटाए थे।

Loading...

Nov 13, 202510:27 AM

अंतत: झुक गए ट्रंप...अमेरिका में 43 दिन बाद शटडाउन खत्म

1

0

अंतत: झुक गए ट्रंप...अमेरिका में 43 दिन बाद शटडाउन खत्म

अंतत: डोनाल्ड ट्रंप झुक गए और इसके साथ ही अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा सरकारी शटडाउन 43 दिन बाद खत्म होने जा रहा है। सीनेट में शटडाउन खत्म करने से जुड़ा बिल पास हुआ। इसे 222-209 मतों से पारित किया गया।

Loading...

Nov 13, 20259:56 AM

दिल्ली ब्लास्ट है आंतकी घटना- सीसीएस ने दिया करार

1

0

दिल्ली ब्लास्ट है आंतकी घटना- सीसीएस ने दिया करार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS बैठक में लाल किले के पास हुए कार धमाके को आधिकारिक तौर पर आतंकी घटना घोषित किया गया। सरकार ने 'जीरो टॉलरेंस' नीति दोहराते हुए जांच एजेंसियों को साजिशकर्ताओं और प्रायोजकों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

Loading...

Nov 12, 202510:32 PM

दिल्ली ब्लास्ट: मुख्य संदिग्ध उमर मोहम्मद की फोर्ड इकोस्पोर्ट फरीदाबाद से जब्त, फोरेंसिक जांच शुरू

1

0

दिल्ली ब्लास्ट: मुख्य संदिग्ध उमर मोहम्मद की फोर्ड इकोस्पोर्ट फरीदाबाद से जब्त, फोरेंसिक जांच शुरू

दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है। फरीदाबाद पुलिस ने मुख्य संदिग्ध उमर मोहम्मद के नाम पर रजिस्टर्ड लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार (DL10CK0458) खंदावली गांव से बरामद कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दी है।

Loading...

Nov 12, 20257:28 PM