बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नसीर उद्दीन ने शनिवार को कहा कि सरकार चुनाव प्रक्रिया में केंद्रीय भूमिका निभाती है।
By: Sandeep malviya
Jun 21, 20255:13 PM
ढाका। बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नसीर उद्दीन ने शनिवार को कहा कि सरकार चुनाव प्रक्रिया में केंद्रीय भूमिका निभाती है। इसके समर्थन के बिना चुनाव कराना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के शीर्ष चुनाव निकाय को कितना भी स्वतंत्र क्यों न कहा जाए, लेकिन बिना सरकार के समर्थन के चुनाव कराना संभव नहीं है।
ढाका ट्रिब्यून अखबार ने नसीर उद्दीन के हवाले से कहा, हमें चुनाव कराने के लिए सरकार के सहयोग की जरूरत पड़ती ही है। उन्होंने आगे कहा कि आयोग को चुनाव कराने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों, प्रशासन और इसके अधिकारियों से सहयोग की जरूरत होती है। नसीर उद्दीन ने यह टिप्पणी राजधानी ढाका में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान की।
'सरकार से बना रहता है औपचारिक और अनौपचारिक संपर्क'
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और सरकार के बीच लगातार संवाद नहीं होता, लेकिन 'औपचारिक और अनौपचारिक' दोनों तरीकों से संपर्क बना रहता है। बीडीन्यूज4 न्यूज पोर्टल ने मुख्य चुनाव आयुक्त के हवाले से कहा, 'संपर्क के कई तरीके हैं और हम सरकार के कई सुधार और प्रशासनिक कार्यों में शामिल हैं। समय आने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।'
चुनाव की तारीखों को लेकर क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त
जब उनसे चुनाव की तारीख के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हम समय आने पर चुनाव की तारीख की घोषणा करेंगे, तब आप जान जाएंगे। एक और सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, जब समय आएगा, सब पता चल जाएगा... हमारे पास एक आॅपरेशनल प्लान है — लेकिन मैं उसे रोडमैप नहीं कहूंगा।' इस महीने की शुरूआत में मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने घोषणा की थी कि अगला राष्ट्रीय चुनाव अगले साल अप्रैल के पहले हिस्से में कराया जाएगा।
Hello, "Jun" looked off to me; might be a typo? You might confirm quickly with a site like spellscan.com. Best, Maria
3:01 AM
Reply