एर्दोगन, 'हैंडशेक पावर प्ले', फ्रांस
By: demonews
May 18, 20254 hours ago
तिराना । अल्बानिया में आयोजित यूरोपियन पॉलिटिकल कम्युनिटी (ईपीसी) शिखर सम्मेलन के दौरान एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला, जब तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की उंगली पकड़ कर बैठे रह गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे 'हैंडशेक पावर प्ले' यानी दबदबा दिखाने की कोशिश के तौर पर देख रहे हैं।
क्या है पूरा घटनाक्रम ?
वीडियो में देखा गया कि राष्ट्रपति एर्दोगन पहले मैक्रों का हाथ पकड़कर हल्का थपथपाते हैं। तभी मैक्रों दूसरा हाथ बढ़ाकर उनका और गर्मजोशी से अभिवादन देने की कोशिश करते हैं। यहीं से मामला थोड़ा अजीब मोड़ ले लेता है। जब मैक्रों अपना हाथ वापस खींचने की कोशिश करते हैं, तब राष्ट्रपति एर्दोगन उनकी तर्जनी उंगली पकड़ लेते हैं और करीब 13 सेकंड तक उसे पकड़े रखते हैं। इस दौरान मैक्रों असहज भी नजर आते हैं लेकिन फिर भी बातचीत जारी रखते हैं।
सोशल मीडिया पर चचार्एं तेज
इस वीडियो के वायरल होते ही ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि यह एर्दोगन का एक 'सॉफ्ट पावर प्ले' था झ्र यानी बिना कुछ बोले दबदबा जताने का तरीका। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि एर्दोगन का यह इशारा शायद मनोवैज्ञानिक बढ़त दिखाने की कोशिश थी।
तुर्किये की मीडिया ने क्या किया दावा ?
तुर्किये की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैक्रों ने पहले एर्दोगन के कंधे पर हाथ रखकर दबदबा दिखाने की कोशिश की, जो एर्दोगन को पसंद नहीं आया। जवाब में, उन्होंने मैक्रों की उंगली पकड़कर उन्हें संकेत दिया कि वो ये हावी होने का प्रयास स्वीकार नहीं करेंगे। तुर्किये मीडिया ने लिखा, 'मैक्रों ने जब एर्दोगन के कंधे पर हाथ रखा, तो उन्होंने उंगली पकड़ ली और छोड़ने से मना कर दिया।'
ईपीसी सम्मेलन में और भी खास पल
हालांकि ईपीसी शिखर सम्मेलन का उद्देश्य यूरोप में सुरक्षा और राजनीतिक स्थिरता को मजबूत करना था, लेकिन यह सम्मेलन कुछ अनोखे पलों के कारण भी यादगार बन गया। एक और खास क्षण तब आया, जब अल्बानिया के प्रधानमंत्री एदी रामा ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को घुटनों पर बैठकर 'नमस्ते' कहा। यह सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया और लोग उनकी इस शैली की सराहना कर रहे हैं।