अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के घर पर एफबीआई छापा मारा है। एफबीआई की ओर से यह कार्रवाई दस्तावेजों से संबंधित जांच के तहत की गई है।
By: Sandeep malviya
Aug 22, 2025just now
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के घर पर एफबीआई छापा मारा है। एफबीआई की ओर से यह कार्रवाई दस्तावेजों से संबंधित जांच के तहत की गई है। बता दें कि हाल ही में जॉन बोल्टन ने भारत पर लगाए गए 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ की आलोचना की थी। उन्होंने इसे ट्रंप की बहुत बड़ी भूल करार दिया था। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी मैरीलैंड के बेथेस्डा स्थित बोल्टन के घर पर सुबह 7 बजे के आसपास की गई है। यह कार्रवाई एफबीआई निदेशक काश पटेल के निर्देश पर की गई है। छापेमारी शुरू होने के कुछ ही देर बाद काश पटेल ने एक्स पर एक क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा था, "कोई भी कानून से ऊपर नहीं है... एफबीआई एजेंट मिशन पर हैं।
यह घटनाक्रम जॉन बोल्टन द्वारा अमेरिकी टैरिफ नीति पर टिप्पणी करने के कुछ दिनों बाद सामने आया है। उनकी यह टिप्पणी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का के एंकोरेज में होने वाली "महत्वपूर्ण" शिखर वार्ता से एक दिन पहले आई थी। जिसमें उन्होंने भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ की आलोचना की थी।
ट्रंप पर साधा था निशाना
बता दें कि हाल ही में जॉन बोल्टन ने भारत के साथ टैरिफ प्रकरण पर ट्रंप सरकार को घेरा है। ट्रंप के पूर्व सहयोगी ने कहा था कि अमेरिका ने भारत को रूस और चीन से दूर करने के दशकों पहले से चले आ रहे प्रयासों को खतरे में डाल दिया है। उन्होंने रूस से तेल खरीदने पर अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए भारी शुल्कों पर बात करते हुए यह बात कही। पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने भारत की तुलना में चीन के प्रति ट्रंप के पूर्वाग्रह की भी आलोचना की और कहा कि यह एक "बहुत बड़ी भूल" हो साबित सकती है।