उत्तरप्रदेश के रामपुर में घने कोहरे के कारण हुए एक भीषण सड़क हादसे में पिता, पुत्र और भतीजे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं पंजाब के जालंधर-भोगपुर हाईवे पर किशनगढ़ चौक के पास घनी धुंध के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। संगत ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।
By: Arvind Mishra
Jan 18, 202611:31 AM
रामपुर/ जालंधर। स्टार समाचार वेब
उत्तरप्रदेश के रामपुर में घने कोहरे के कारण हुए एक भीषण सड़क हादसे में पिता, पुत्र और भतीजे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पंजाब के जालंधर-भोगपुर हाईवे पर किशनगढ़ चौक के पास घनी धुंध के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। संगत ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल, यूपी के रामपुर में हाइवे पर घने कोहरे के कारण हुए हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों घर से मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। हादसा शहजादनगर थाना क्षेत्र में आज यानी रविवार सुबह हुआ। मिलक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाडपुर का मझरा निवासी मान सिंह अपने बेटे सूरज और भतीजे कल्यान के साथ बाइक से रामपुर में मजदूरी करने जा रहे थे। शहजादनगर ओवरब्रिज पर घने कोहरे में रांग साइड आटो सामने आ गया और बाइक में टक्कर मार दी।
पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत
हादसे में पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कल्यान ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। शहजादनगर थाना पुलिस भी आ गई। हादसे के बाद वहां जाम लग गया। पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को ओवरब्रिज के नीचे से निकलवाकर यातायात सुचारू कराया। थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह का कहना है घटना के बाद आटो चालक फरार हो गया।
ट्रक-ट्रैक्टर की टक्कर, सात लोग घायल

इधर, पंजाब के जालंधर-भोगपुर हाईवे पर किशनगढ़ चौक के पास सुबह घनी धुंध के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। संगत लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक ट्रक के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद दोनों वाहन सर्विस लाइन पर पलट गए, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। मृतकों की पहचान आदमपुर के गांव अर्जुनबाल के रहने वाले परमिंदर पाल और एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई है। हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जालंधर से भोगपुर की ओर जा रहा ट्रक, जिसे गांव हवड़ा होशियारपुर का रहने वाला अमृतपाल सिंह चला रहा था, किशनगढ़ चौक के पास पहुंचा। इसी दौरान अलावलपुर साइड से करतारपुर की ओर मुड़ रही संगत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान ट्राली के डाले पर बैठे एक व्यक्ति नीचे गिर गया।