उत्तर प्रदेश मथुरा- वृंदावन स्थित गौरी गोपाल आश्रम के सामने से बच्ची का अपहरण करने वाले बदमाश को पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
By: Arvind Mishra
Nov 22, 20251:36 PM
दमोह/मथुरा। स्टार समाचार वेब
उत्तर प्रदेश मथुरा- वृंदावन स्थित गौरी गोपाल आश्रम के सामने से बच्ची का अपहरण करने वाले बदमाश को पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। दरअसल, अलीगढ़ के टप्पल पालर निवासी एक महिला अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ 12 नवंबर की शाम को गौरी गोपाल आश्रम में कथा सुनने गई थी। मां की नजर हटते ही, वहीं मौजूद मध्यप्रदेश के दमोह जिले के रहने वाल लकी नामक युवक बच्ची को अगवा कर लिया। मां की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपहरणकर्ता की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस पूछताछ में अपहरणकर्ता लकी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसकी मां की बचपन में ही मौत हो गई थी, जिसके बाद पिता ने भी आत्महत्या कर ली। लकी की शादी भी नहीं हुई है। अकेलेपन के कारण उसने बच्ची को पालने और अपने साथ रखने के उद्देश्य से अपहरण किया था।सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि मप्र के दमोह निवासी लकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दीया है।