सिलवानी। नगर व अंचल में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह के समय करीब 2 घंटे तक हुई जोरदार बारिश से आम जनजीवन को प्रभावित हुआ। तेज बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई, वहीं बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। लोग घरों में दुबके रहें और केवल अत्यंत आवश्यक कार्यों के लिए ही छाता लेकर बाहर निकले।नागरिकों ने बताया कि रात भर रुक.रुक कर वर्षा होती रही और सुबह होते ही बारिश ने जोर पकड़ लिया। इससे स्कूल.कॉलेज, बाजार, कार्यालयों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर आमद कम देखी गई।जोरदार बरसात ने नगर की सड़को को जलमग्न करदिया। दुकानों के सामने पानी जमा हो गया है, जिससे व्यापार पर भी असर पड़ा। वाहन चालकों और राहगीरों को सड़कों पर जलजमाव के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
वर्षा के आंकड़े:
1 जून से 16 सितंबर 2025 तक सिलवानी क्षेत्र में कुल 1507.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है। यह आँकड़ा बीते वर्ष की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत अधिक है, बीते साल इसी अवधि तक 1067 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। बारिश से जहां एक ओर धान, मक्का और अन्य खरीफ फसलों को लाभ मिल सकता है, वहीं अत्यधिक जलभराव से फसलों के खराब होने का खतरा भी बढ़ गया है। किसानों में इसको लेकर चिंता देखी जा रही है।