आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग अपनी एड़ियों की त्वचा की देखभाल करना भूल जाते हैं। रूखी और फटी एड़ियों की वजह से आपके पैरों की सारी शो खराब हो जाती है।
By: Manohar pal
Aug 31, 20255 hours ago
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग अपनी एड़ियों की त्वचा की देखभाल करना भूल जाते हैं। रूखी और फटी एड़ियों की वजह से आपके पैरों की सारी शो खराब हो जाती है। अगर आप भी अपनी रूखी-बेजान एड़ियों को मुलायम बनाना चाहते हैं, तो आपको कुछ छोटी-छोटी टिप्स को फॉलो करना शुरू कर देना चाहिए। महज कुछ ही दिनों के अंदर आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।
जरूरी है स्क्रब करना
नहाते समय आपको हर रोज अपनी एड़ियों की स्क्रबिंग करनी चाहिए। हल्के-हल्के हाथों से हर रोज स्क्रबिंग करने से आपकी एड़ियों पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को हटाया जा सकता है। इसके अलावा आपको एक हफ्ते में एक बार अपने पैरों को गुनगुने पानी में जरूर भिगोना चाहिए। 15-20 मिनट तक गुनगुने पानी में पैरों को भिगोए रखने से न केवल आपके पैर साफ होंगे बल्कि आपकी रूखी एड़ियां मुलायम भी होने लगेंगी।
कर सकते हैं दही का इस्तेमाल
जिस तरह से चेहरे को नमी देने के लिए आप फेस पैक यूज करते हैं, उसी तरह से अपनी एड़ियों को नरम बनाने के लिए भी आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। एड़ियों पर दही लगाकर रखें और फिर थोड़ी देर के बाद धो लीजिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दही में मौजूद पोषक तत्व आपकी एड़ियों के रूखेपन को दूर करने में कारगर साबित हो सकते हैं।
जरूर लगाएं फुट क्रीम
एड़ियों के रूखेपन को दूर करने के लिए और एड़ियों को सॉफ्ट और हेल्दी बनाए रखने के लिए फुट क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। फुट क्रीम को अप्लाई करने से पहले अपने पैरों को धोकर अच्छी तरह से साफ कर लीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए फुट क्रीम लगाते समय आपको हल्के हाथों से अपनी एड़ियों की मसाज भी करनी चाहिए।