×

अगर आपके नाखून भी बार-बार टूट रहे हैं तो ये कोई सामान्य समस्या नहीं 

अगर आपके नाखून भी बार-बार टूट रहे हैं तो इसे सामान्य सी समस्या मानने की भूल न करें, कुछ स्थितियों में ये गंभीर बीमारियों का संकेत भी हो सकता है जिसको लेकर सभी लोगों को पहले से अलर्ट रहने की आवश्यकता होती है।

By: Manohar pal

Nov 03, 20256:25 PM

view1

view0

अगर आपके नाखून भी बार-बार टूट रहे हैं तो ये कोई सामान्य समस्या नहीं 

अगर आपके नाखून भी बार-बार टूट रहे हैं तो इसे सामान्य सी समस्या मानने की भूल न करें, कुछ स्थितियों में ये गंभीर बीमारियों का संकेत भी हो सकता है जिसको लेकर सभी लोगों को पहले से अलर्ट रहने की आवश्यकता होती है। नाखून हमारे शरीर का एक छोटा सा हिस्सा हैं, लेकिन ये हमारी सेहत का आईना होते हैं।

अक्सर लोग नाखूनों को केवल सजावट या सुंदरता का प्रतीक मानते हैं, जबकि असल में इनके रंग, बनावट और मजबूती में दिख रहा बदलाव हमारे शरीर के अंदर चल रही प्रक्रियाओं और पोषण की स्थिति को संकेत भी हो सकते हैं। नाखूनों का कमजोर होना, टूटना या उनका रंग बदलना कई बार किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत भी हो सकता है। अगर आपको भी नाखूनों से संबंधित इस तरह की समस्या बार-बार हो रही है तो समय रहते किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें। इससे किसी गंभीर बीमारी को समय रहते पकड़ने में भी मदद मिल सकती है।

बार-बार नाखून टूटने की वजह
डॉक्टर बताते हैं, मजबूत नाखून अच्छी सेहत की निशानी होते हैं। कई बार पोषण की कमी या बीमारी की वजह से नाखून टूटने लगते हैं। हालांकि नाखूनों का बार-बार टूटना हाथों की सुंदरता को तो बिगाड़ता ही है, साथ ही यह अंदरूनी बीमारी या पोषण की कमी, हॉर्मोनल 'असंतुलन या फिर किसी त्वचा रोग की वजह से भी हो सकता है। नाखून कमजोर होने की सबसे बड़ी वजह होती है- पोषकता की कमी। आमतौर पर जिन लोगों में कैल्शियम की कमी होती है उनमें दांतों-हड्डियों की कमजोरी के साथ नाखूनों से संबंधित दिक्कतें भी होने लगती हैं।
 

नाखूनों की कमजोरी के क्या कारण हैं?
नाखूनों के कमजोर-भंगुर होने और बार-बार टूटने के और भी कई कारण हो सकते हैं। अगर बार-बार डिटर्जेंट या केमिकल वाले उत्पाद का इस्तेमाल किया जाए तो भी नाखून कमजोर हो सकते हैं। पानी की कमी भी नाखूनों के कमजोर होने की वजह बन सकता है। इसके अलावा ज्यादा नेल पॉलिश या नेल रिमूवर का उपयोग भी नाखूनों को कमजोर कर देते हैं।

इसके अलावा कुछ बीमारियां जैसे थायरॉइड, एनीमिया, फंगल इन्फेक्शन भी नाखून को कमजोर बना सकते हैं। इसी तरह शरीर में विटामिन बी, कैल्शियम, आयरन और फैटी एसिड की कमी के कारण नाखून कमजोर हो जाते है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार शैलत कहते हैं, अगर नाखून बार- बार टूटते हैं और इनमें पीलापन आता है या संक्रमण जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो चिकित्सक से सलाह जरूर लेनी चाहिए। यह शरीर में किसी गंभीर कमी या बीमारी का संकेत भी हो सकता है।  इसे मजबूत बनाने के लिए हरी सब्जियां, फल, दाल, अंडा, दूध और सूखे मेवे खाएं। रोजाना पर्याप्त पानी पीएं, ताकि शरीर और नाखून दोनों हाइड्रेटेड रहे। हाथ धोने के बाद नारियल तेल से नाखूनों की मालिश करें।
 

नाखून के रंग में बदलाव दिखे तो हो जाएं सावधान
नाखूनों का सामान्य रंग हल्का गुलाबी होता है। लेकिन जब यह पीले, सफेद, नीले, भूरे या हरे दिखने लगें, तो यह चेतावनी संकेत हो सकता है। उदाहरण के लिए, पीले नाखून फंगल इन्फेक्शन या थायरॉइड की बीमारी का संकेत दे सकते हैं, जबकि सफेद नाखून लिवर की समस्या की ओर इशारा करते हैं। इसी तरह नीले नाखून इस बात का संकेत हैं कि शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रही, जो हृदय और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों का संकेत हो सकता है। अगर आपके नाखूनों का रंग अचानक बदल गया है तो इसे गंभीरता से लें और डॉक्टर की सलाह लें।

COMMENTS (0)

RELATED POST

अगर ठंड के मौसम में बालों में लगा रहे हैं मेहंदी तो इन बातों का रखें ध्यान 

1

0

अगर ठंड के मौसम में बालों में लगा रहे हैं मेहंदी तो इन बातों का रखें ध्यान 

गर्मी के मौसम में तो मेहंदी का इस्तेमाल आसान होता है लेकिन ठंड के मौसम में कुछ विशेष सावधानियों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि सर्दी में बाल अधिक नाजुक हो जाते हैं और स्कैल्प ड्राई हो सकता है।

Loading...

Nov 03, 20256:31 PM

अगर आपके नाखून भी बार-बार टूट रहे हैं तो ये कोई सामान्य समस्या नहीं 

1

0

अगर आपके नाखून भी बार-बार टूट रहे हैं तो ये कोई सामान्य समस्या नहीं 

अगर आपके नाखून भी बार-बार टूट रहे हैं तो इसे सामान्य सी समस्या मानने की भूल न करें, कुछ स्थितियों में ये गंभीर बीमारियों का संकेत भी हो सकता है जिसको लेकर सभी लोगों को पहले से अलर्ट रहने की आवश्यकता होती है।

Loading...

Nov 03, 20256:25 PM

 बालों को नैचुरली काला करने के लिए घर पर ही बनाएं हेयर डाई, जानें तरीका

1

0

 बालों को नैचुरली काला करने के लिए घर पर ही बनाएं हेयर डाई, जानें तरीका

अक्सर लोग इस समस्या से निपटने के लिए केमिकल वाले हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये लंबे समय में बालों और स्कैल्प को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में कई लोग मेहंदी लगाते हैं, लेकिन कई लोगों को मेहंदी का रंग पसंद नहीं आता।

Loading...

Nov 02, 20256:32 PM

बार-बार सिरदर्द हो सकता है खतरनाक, तनाव-चिंता और काम के दबाव जैसी स्थितियां बढ़ा सकती हैं माइग्रेन अटैक

1

0

बार-बार सिरदर्द हो सकता है खतरनाक, तनाव-चिंता और काम के दबाव जैसी स्थितियां बढ़ा सकती हैं माइग्रेन अटैक

सिर में दर्द होना बहुत आम है। तनाव-चिंता, काम के दबाव या फिर कुछ प्रकार की प्रतिकूल परिस्थतियां सिर में दर्द का कारण बन सकती हैं। आमतौर पर सिरदर्द की दिक्कत अपने आप या फिर कुछ सामान्य से उपाय करके ठीक हो जाती है।

Loading...

Nov 02, 20256:24 PM

दिनभर एनर्जेटिक रहना है तो चाय के बजाय रोज सुबह पी सकते हैं ये चार ड्रिंक्स 

1

0

दिनभर एनर्जेटिक रहना है तो चाय के बजाय रोज सुबह पी सकते हैं ये चार ड्रिंक्स 

हमारे देश में बहुत से लोगों को बिस्तर से उठते ही चाय की चुस्की लेने की आदत होती है। इस आदत को बहुत से लोग 'बेड टी' के नाम से जानते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार खाली पेट कैफीन और टेनिन वाली चाय पीने से पेट में एसिडिटी बढ़ती है।

Loading...

Nov 02, 20256:12 PM