×

चांदी की पायल पड़ गई हो काली तो ये तरीका अपनाकर बनाएं चमकदार

फेस्टिव सीजन शुरू होते ही घरों की सजावट और सफाई के साथ महिलाएं अपने गहनों को भी निखारने में जुट जाती हैं। खासकर चांदी की पायल और बिछिया को चमकाने पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है।

By: Manohar pal

Oct 23, 20256:03 PM

view1

view0

चांदी की पायल पड़ गई हो काली तो ये तरीका अपनाकर बनाएं चमकदार

फेस्टिव सीजन शुरू होते ही घरों की सजावट और सफाई के साथ महिलाएं अपने गहनों को भी निखारने में जुट जाती हैं। खासकर चांदी की पायल और बिछिया को चमकाने पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है। दरअसल, रोजाना पहनने की वजह से चांदी के गहनों की चमक धीरे-धीरे कम हो जाती है और वे काले या फीके से दिखने लगते हैं।

ऐसे में कई महिलाएं इन्हें किसी खास मौके पर पहनने से भी हिचकिचाती हैं। अगर आपकी भी पायल या बिछिया की रौनक खो गई है, तो कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप इन्हें फिर से नई जैसी चमकदार बना सकती हैं। हम इस खबर में आपको ऐसे ही कुछ तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपनी पायल और बिछिया को चमका सकती हैं। आइए जानते हैं...

बेकिंग सोडा और पानी से चांदी की सफाई 
अगर आपकी चांदी की पायल या बिछिया की चमक फीकी पड़ गई है, तो बेकिंग सोडा से उन्हें फिर से चमकाया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरी में थोड़ा गुनगुना पानी लें और उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।

अब इस पेस्ट को किसी नरम टूथब्रश या कपड़े की मदद से गहनों पर लगाएं। इसे कुछ मिनटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें, फिर हल्के हाथों से धीरे-धीरे रगड़ें। कुछ ही देर में गंदगी और कालापन गायब हो जाएगा, और आपकी चांदी के गहने नई जैसी चमक बिखेरने लगेंगे।
 

साबुन और गुनगुने पानी से चमकदार हो जाएंगे गहने  
चांदी की पायल या बिछिया को साफ करने के लिए साबुन और गुनगुना पानी एक बेहद आसान उपाय है। इसके लिए सबसे पहले पानी हल्का गर्म करें और उसमें गहनों को कुछ देर के लिए डुबो दें। फिर इन्हें बाहर निकालकर हल्का सा साबुन लगाएं और धीरे-धीरे रगड़कर साफ करें। जब सारी गंदगी निकल जाए, तो दोबारा गुनगुने पानी से धो लें। आखिरी में किसी मुलायम सूती कपड़े से अच्छी तरह पोंछकर सुखा लें। इससे आपकी चांदी के गहने फिर से अपनी पुरानी चमक वापस पा लेंगे।

एल्युमिनियम फॉयल से करें चांदी के गहनों की सफाई  
चांदी की पायल या बिछिया को चमकाने के लिए एल्युमिनियम फॉयल एक असरदार तरीका साबित हो सकता है। इसके लिए एक बाउल में गर्म पानी डालें और उसमें एल्युमिनियम फॉयल का एक टुकड़ा रखें।

अब इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा सा नमक मिलाएं। जब मिश्रण तैयार हो जाए, तो अपने गहनों को इसमें करीब 10 मिनट तक डुबोकर छोड़ दें। इसके बाद उन्हें बाहर निकालकर साफ पानी से धो लें। इस प्रक्रिया से आपकी पायल का कालापन दूर होकर वह नई जैसी चमकदार दिखने लगेगी।

COMMENTS (0)

RELATED POST

चेहरे पर कॉफी का गलत इस्तेमाल कहीं फायदे की बजाय पहुंचा न दे नुकसान  

1

0

चेहरे पर कॉफी का गलत इस्तेमाल कहीं फायदे की बजाय पहुंचा न दे नुकसान  

चेहरे पर कॉफी लगाना आजकल एक ब्यूटी ट्रेंड बन चुका है। सोशल मीडिया पर कई लोग इसे स्क्रब या फेस पैक के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं

Loading...

Oct 27, 20255:55 PM

घरेलू हेयर जेल के इस्तेमाल से बालों को बना सकते हैं मुलायम और चमकदार 

1

0

घरेलू हेयर जेल के इस्तेमाल से बालों को बना सकते हैं मुलायम और चमकदार 

अगर आपके बाल भी घुंघराले हैं या फिर हमेशा उलझे-उलझे रहते हैं तो अलसी के बीज आपके बेहद काम के हैं। दरअसल, अलसी के बीज न सिर्फ हेल्दी भोजन के लिए ही नहीं, बल्कि बालों की देखभाल में भी बेहद फायदेमंद होते हैं।

Loading...

Oct 27, 20255:47 PM

आलस और थकान ने बजा दी है बैंड? कहीं ये क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम का संकेत तो नहीं 

1

0

आलस और थकान ने बजा दी है बैंड? कहीं ये क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम का संकेत तो नहीं 

अक्सर ऐसा होता है कि कुछ लोगों के शरीर में बेवजह हमेशा आलस और थकान बनी रहती है। ऐसा होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, आमतौर पर इसके पीछे शरीर की कुछ आंतरिक बीमारी हो सकती है।

Loading...

Oct 27, 20255:41 PM

ये दवाएं करेंगी ब्रेन हेल्थ को बेहतर करने में मददगार साबित, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

1

0

ये दवाएं करेंगी ब्रेन हेल्थ को बेहतर करने में मददगार साबित, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

हाल ही में अमेरिका में हुई एक रिसर्च में दावा किया गया है कि डायबिटीज के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दो दवाएं  इंसुलिन नेजल स्प्रे और एम्पाग्लिफ्लोजिन दिमाग की सेहत यानी ब्रेन हेल्थ को बेहतर करने में मददगार साबित हो सकती हैं।

Loading...

Oct 26, 20255:50 PM