मध्यप्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 200 लोग बीमार हो गए। वहीं अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन में सिर्फ चार लोगों की मौत स्वीकारी है। हर मौत दूषित पानी से ही हुई है। कई लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
By: Arvind Mishra
Jan 01, 20261:10 PM
इंदौर। स्टार समाचार वेब
मध्यप्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 200 लोग बीमार हो गए। वहीं अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन में सिर्फ चार लोगों की मौत स्वीकारी है। हर मौत दूषित पानी से ही हुई है। कई लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इस बीच दूषित पानी के मुद्दे पर बीती देर रात एक टीवी चैनल के के सवाल पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भड़क उठे। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि विवाद बढ़ता देख मंत्री विजयवर्गीय ने अपने शब्दों पर खेद जताते हुए माफी मांग ली है। दरअसल, टीवी चैनल के पत्रकार ने मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से गंदा पानी पीने से लोगों की मौत से जुड़ा सवाल किया तो मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा- फोकट प्रश्न मत पूछो। तब पत्रकार ने कहा-यह आप क्या कह रहे हैं। इस पर मंत्री विजयवर्गीय ने अचानक आपा खो दिया और शब्दों की मर्यादा लांघते हुए कैमरों के सामने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया।
यार तुम फोकट प्रश्न मत पूछो...
पत्रकार ने पूछा-कैलाश जी भागीरथपुरा क्षेत्र के बहुत सारे मरीजों को बिल का भुगतान नहीं मिला है, जो कहा गया था कि रिफंड किया जाएगा और इलाके के लोगों के लिए पीने के पानी की ठीक व्यवस्था नहीं की गई है। इस पर मंत्री नाराज हो गए और बोले...अरे छोड़ो यार तुम फोकट प्रश्न मत पूछो, जब पत्रकार ने कहा कि मैं वहां होकर आया हूं तो बौखलाए मंत्री ने कह दिया-क्या घंटा होकर आए हो तुम...। फिर पत्रकार ने उनसे कहा कि कैलाश जी आप ढंग से बात नहीं कर रहे तो मंत्री ने कहा-मैं ढंग से बात कर रहा हूं। इसके बाद पत्रकार और मंत्री के बीच गहमागहमी बढ़ गई।
विजयवर्गीय ने अपने एक्स पर मांगी माफी
घटना के थोड़ी देर बाद मंत्री विजयवर्गीय ने अपने एक्स पर पोस्ट कर खेद प्रकट किया। उन्होंने अपने एक्स के एक पोस्ट में लिखा- मैं और मेरी टीम पिछले दो दिनों से बिना सोए प्रभावित क्षेत्र में लगातार स्थिति सुधारने में जुटे हुए हैं। दूषित पानी से लोग पीड़ित हैं और कुछ हमें छोड़कर चले गए, इस गहरे दु:ख की अवस्था में मीडिया के एक प्रश्न पर मेरे शब्द गलत निकल गए, इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं, लेकिन जब तक मेरे लोग पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ नहीं हो जाते, मैं शांत नहीं बैठूंगा।

जीतू पटवारी ने मंत्री से मांगा इस्तीफा
इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयवर्गीय के विवादास्पद वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा- इंदौर में जहरीला पानी पीने से मौतों की संख्या बढ़ गई है, लेकिन भाजपा नेताओं की बदतमीजी, बेशर्मी और अहंकार जस का तस बना हुआ है और इस जहरीले पानी की जिम्मेदारी पर सवाल किया जाए, तो मंत्री जी पत्रकार के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। पटवारी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि उन्हें विजयवर्गीय से नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा लेना चाहिए।