×

इंदौर... दूषित पानी से 13 लोगों की मौत पर मध्यप्रदेश के मंत्री ने कहा-घंटा

मध्यप्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 200 लोग बीमार हो गए। वहीं अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन में सिर्फ चार लोगों की मौत स्वीकारी है। हर मौत दूषित पानी से ही हुई है। कई लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

By: Arvind Mishra

Jan 01, 20261:10 PM

view5

view0

इंदौर... दूषित पानी से 13 लोगों की मौत पर मध्यप्रदेश के मंत्री ने कहा-घंटा

शब्दों की मर्यादा लांघते हुए कैमरों के सामने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया।

  • एक चैनल के सवाल पर मंत्री ने कहा-फोकट प्रश्न मत पूछो
  • रिफंड और पेयजल की व्यवस्था के सवाल पर बिफरे मंत्री
  • बाद में मंत्री ने मांगी माफी, कहा- मेरे शब्द गलत निकले

इंदौर। स्टार समाचार वेब

मध्यप्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 200 लोग बीमार हो गए। वहीं अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन में सिर्फ चार लोगों की मौत स्वीकारी है। हर मौत दूषित पानी से ही हुई है। कई लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इस बीच दूषित पानी के मुद्दे पर बीती देर रात एक टीवी चैनल के  के सवाल पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भड़क उठे। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि विवाद बढ़ता देख मंत्री विजयवर्गीय ने अपने शब्दों पर खेद जताते हुए माफी मांग ली है। दरअसल, टीवी चैनल के पत्रकार ने मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से गंदा पानी पीने से लोगों की मौत से जुड़ा सवाल किया तो मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा- फोकट प्रश्न मत पूछो। तब पत्रकार ने कहा-यह आप क्या कह रहे हैं। इस पर मंत्री विजयवर्गीय ने अचानक आपा खो दिया और शब्दों की मर्यादा लांघते हुए कैमरों के सामने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया।

यार तुम फोकट प्रश्न मत पूछो...

पत्रकार ने पूछा-कैलाश जी भागीरथपुरा क्षेत्र के बहुत सारे मरीजों को बिल का भुगतान नहीं मिला है, जो कहा गया था कि रिफंड किया जाएगा और इलाके के लोगों के लिए पीने के पानी की ठीक व्यवस्था नहीं की गई है। इस पर मंत्री नाराज हो गए और बोले...अरे छोड़ो यार तुम फोकट प्रश्न मत पूछो, जब पत्रकार ने कहा कि मैं वहां होकर आया हूं तो बौखलाए मंत्री ने कह दिया-क्या घंटा होकर आए हो तुम...। फिर पत्रकार ने उनसे कहा कि कैलाश जी आप ढंग से बात नहीं कर रहे तो मंत्री ने कहा-मैं ढंग से बात कर रहा हूं। इसके बाद पत्रकार और मंत्री के बीच गहमागहमी बढ़ गई।

विजयवर्गीय ने अपने एक्स पर मांगी माफी

घटना के थोड़ी देर बाद मंत्री विजयवर्गीय ने अपने एक्स पर पोस्ट कर खेद प्रकट किया। उन्होंने अपने एक्स के एक पोस्ट में लिखा- मैं और मेरी टीम पिछले दो दिनों से बिना सोए प्रभावित क्षेत्र में लगातार स्थिति सुधारने में जुटे हुए हैं। दूषित पानी से लोग पीड़ित हैं और कुछ हमें छोड़कर चले गए, इस गहरे दु:ख की अवस्था में मीडिया के एक प्रश्न पर मेरे शब्द गलत निकल गए, इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं, लेकिन जब तक मेरे लोग पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ नहीं हो जाते, मैं शांत नहीं बैठूंगा।

जीतू पटवारी ने मंत्री से मांगा इस्तीफा

इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयवर्गीय के विवादास्पद वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा- इंदौर में जहरीला पानी पीने से मौतों की संख्या बढ़ गई है, लेकिन भाजपा नेताओं की बदतमीजी, बेशर्मी और अहंकार जस का तस बना हुआ है और इस जहरीले पानी की जिम्मेदारी पर सवाल किया जाए, तो मंत्री जी पत्रकार के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। पटवारी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि उन्हें विजयवर्गीय से नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा लेना चाहिए।

COMMENTS (0)

RELATED POST

आज से इरादों का नया सबेरा: 2026 का स्वागत आस्था, पर्यटन और विकास की नई उम्मीदों के साथ, रीवा-विंध्य में बदलावों का सुनहरा अध्याय शुरू

आज से इरादों का नया सबेरा: 2026 का स्वागत आस्था, पर्यटन और विकास की नई उम्मीदों के साथ, रीवा-विंध्य में बदलावों का सुनहरा अध्याय शुरू

नए साल 2026 की शुरुआत के साथ रीवा और विंध्य अंचल में विकास, आस्था और पर्यटन की नई तस्वीर उभर रही है। हवाई सेवा, सड़क, रेल, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्रों में बीते वर्ष की उपलब्धियों और आने वाले साल की योजनाओं ने लोगों में नई उम्मीदें जगा दी हैं।

Loading...

Jan 01, 20264:29 PM

36.55 लाख के संपत्तिकर पर तकरार: 29 साल का बकाया मांगने पर आमने-सामने नगर निगम और कृषि उपज मंडी समिति, कानूनी पेंच में उलझा मामला

36.55 लाख के संपत्तिकर पर तकरार: 29 साल का बकाया मांगने पर आमने-सामने नगर निगम और कृषि उपज मंडी समिति, कानूनी पेंच में उलझा मामला

सतना में कृषि उपज मंडी समिति और नगर निगम के बीच संपत्तिकर को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। नगर निगम ने 1997 से 2026 तक का 36.55 लाख रुपये कर बकाया बताते हुए नोटिस जारी किया है, जबकि मंडी समिति ने इसे अवैधानिक बताते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश और मंडी अधिनियम का हवाला दिया है।

Loading...

Jan 01, 20264:24 PM

इंटरसिटी के लिए 15, तो इटारसी एक्सप्रेस के लिए 30 मिनट पहले आना होगा स्टेशन

इंटरसिटी के लिए 15, तो इटारसी एक्सप्रेस के लिए 30 मिनट पहले आना होगा स्टेशन

रेलवे की नई समय-सारणी के तहत सतना जंक्शन पर ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय में अहम बदलाव किए गए हैं। इंटरसिटी एक्सप्रेस और प्रयागराज छिवकी–इटारसी एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन के चलते यात्रियों को पहले से स्टेशन पहुंचने की सलाह दी गई है, जबकि कुछ ट्रेनों की गति बढ़ी तो मेमू की चाल और धीमी हो गई है।

Loading...

Jan 01, 20264:21 PM

मुंबई से आया 9 लाख का फंड, झखौरा में धर्मांतरण और मस्जिद निर्माण का नेटवर्क बेनकाब, 3 गिरफ्तार

मुंबई से आया 9 लाख का फंड, झखौरा में धर्मांतरण और मस्जिद निर्माण का नेटवर्क बेनकाब, 3 गिरफ्तार

सतना जिले के झखौरा गांव में धर्मांतरण और मस्जिद निर्माण से जुड़ा मामला पुलिस जांच में गंभीर रूप लेता जा रहा है। मुंबई के एक संदिग्ध बैंक खाते से 9 लाख रुपये की फंडिंग, आपत्तिजनक धार्मिक साहित्य और बाहरी राज्यों से संपर्क के खुलासे के बाद तीन आरोपियों की गिरफ्तारी ने पूरे नेटवर्क पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Loading...

Jan 01, 20264:18 PM

एम्बुलेंस में ही जच्चा-बच्चा ने तोड़ा दम: समय पर इलाज न मिलने से मातृत्व सुरक्षा पर सवाल, सतना में स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही फिर आई सामने

एम्बुलेंस में ही जच्चा-बच्चा ने तोड़ा दम: समय पर इलाज न मिलने से मातृत्व सुरक्षा पर सवाल, सतना में स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही फिर आई सामने

सतना जिले में संस्थागत प्रसव की तमाम व्यवस्थाओं के दावों के बीच एक गर्भवती महिला और उसके गर्भस्थ शिशु की एम्बुलेंस में मौत ने स्वास्थ्य तंत्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। समय पर इलाज, रेफरल व्यवस्था और प्राथमिक उपचार की कमी इस दर्दनाक घटना की बड़ी वजह मानी जा रही है।

Loading...

Jan 01, 20264:14 PM