×

जेईई एडवांस्ड...कोटा के रजित टॉपर और एमपी में हुसैन ने किया टॉप  

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल भी कोटा के छात्रों मे परीक्षा में टॉप किया है। कोटा के रजित गुप्ता ने पूरे देश में पहला और कोटा के ही सक्षम जिंदल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

By: Star News

Jun 02, 202512:50 PM

view2

view0

जेईई एडवांस्ड...कोटा के रजित टॉपर और एमपी में हुसैन ने किया टॉप  

बुरहानपुर के माजिद मुजाहिद ने देश पाया तीसरा स्थान
कोटा के ही सक्षम जिंदल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया

जबलपुर के देव कौरव ने आल इंडिया रैंक 159 हासिल की

भोपाल। जेईई एडवांस्ड-2025 का रिजल्ट सोमवार सुबह जारी हो गया है। इस साल भी कोटा के छात्रों मे परीक्षा में टॉप किया है। कोटा के रजित गुप्ता ने पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 332 अंक प्राप्त किए हैं। रजित मूल रूप से कोटा के महावीर नगर इलाके के रहने वाले हैं और कोटा में रहकर ही तैयारी की। रजित की सफलता से परिवार और कोटा शहर में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं बुरहानपुर के माजिद मुजाहिद हुसैन ने मध्यप्रदेश टॉप किया है। उन्होंने एआईआर (आॅल इंडिया रैंक) 3 हासिल की है। हुसैन ने 99.99 परसेंटाइल स्कोर करते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। उनसे पहले दोनों कैंडिडेट कोटा (राजस्थान) से हैं। जिसमें पहले स्थान पर राजित गुप्ता और दूसरे स्थान पर सक्षम जिंदल हैं।

वहीं, माजिद ने कहा कि सफल होना है तो खुद पर भरोसा जरूरी है। ऐसा होने पर आप ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं। साथ ही, मानसिक तनाव से दूर रहते हैं। इससे पहले माजिद ने जेईई मेंस मैं भी आल इंडिया रैंक हासिल की थी। वहीं, जबलपुर के देव कौरव ने आल इंडिया रैंक (एआईआर) 159 हासिल की है। देव ने कैमिस्ट्री में 100 में से 100 नंबर पाए हैं। भोपाल की टॉपर लिस्ट में शामिल मोहम्मद हमजा की जेईई एडवांस्ड में आॅल इंडिया रैंकिंग 1595 है। हमजा ने बताया कि यह लगातार दूसरा साल है, जब उन्होंने जेईई मेन क्लियर किया। 

आंसर-की भी जारी
परीक्षा परिणाम के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। इसके अलावा जल्द ही जेईईएडवांस्ड के कट-आफ मार्क्स, टॉपर्स लिस्ट और उनके मार्क्स भी जारी किए जाएंगे। इस साल कॉमन रैंक लिस्ट के लिए मिनिमम कट-आफ 20.56 फीसदी रहा। 

आज से काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 
कैंडिडेट्स अपने स्कोर के आधार पर काउंसलिंग में शामिल होंगे और अपनी पसंद के संस्थान में दाखिला लेंगे। काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन मंगलवार (3 जून) से शुरू होंगे। काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया 28 जुलाई तक चलेगी। इस साल काउंसलिंग छह राउंड में होगी। चॉइस फिलिंग के लिए छात्रों को 9 दिन का समय मिलेगा और 11 जून तक अपनी चॉइस लॉक करनी होगी।

COMMENTS (0)

RELATED POST

एमपी को मिलीं दो नई एक्सप्रेस ट्रेनें: जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे को सीएम ने दिखाई हरी झंडी |

1

0

एमपी को मिलीं दो नई एक्सप्रेस ट्रेनें: जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे को सीएम ने दिखाई हरी झंडी |

सीएम मोहन यादव ने 3 अगस्त 2025 को जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया। जानें कैसे ये नई ट्रेनें मध्य प्रदेश में कनेक्टिविटी, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देंगी।

Loading...

Aug 03, 2025just now

RELATED POST

एमपी को मिलीं दो नई एक्सप्रेस ट्रेनें: जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे को सीएम ने दिखाई हरी झंडी |

1

0

एमपी को मिलीं दो नई एक्सप्रेस ट्रेनें: जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे को सीएम ने दिखाई हरी झंडी |

सीएम मोहन यादव ने 3 अगस्त 2025 को जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया। जानें कैसे ये नई ट्रेनें मध्य प्रदेश में कनेक्टिविटी, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देंगी।

Loading...

Aug 03, 2025just now