मध्यप्रदेश में अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा के मऊगंज विधायक एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि इस बार धरना-प्रदर्शन नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से चर्चा में हैं। दरअसल, एक से गायब रहने के बाद, अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
By: Arvind Mishra
Jan 29, 202611:05 AM
भोपाल। स्टार समाचा वेब
मध्यप्रदेश में अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा के मऊगंज विधायक एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि इस बार धरना-प्रदर्शन नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से चर्चा में हैं। दरअसल, एक से गायब रहने के बाद, अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो ने न केवल क्षेत्र की जनता, बल्कि मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है। वायरल वीडियो में विधायक प्रदीप पटेल अपने बेटे और परिवार के सदस्यों से फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं। साथ ही विधायक अपने बेटे को सख्त निर्देश दे रहे हैं कि घर से बाहर बिल्कुल न निकलें। वे कहते हैं-बेटा घर में ही रहना, बाहर मत निकलना। यदि किसी सामान की जरूरत हो, तो उसे आॅनलाइन मंगा लेना, लेकिन किसी भी परिस्थिति में गेट सोच-समझकर ही खोलना।
मैं अब भोपाल में ही रहूंगा...
वीडियो में विधायक कह रहे हैं कि मैं अब भोपाल जा रहा हूं और उनका क्षेत्र में आना-जाना न के बराबर होगा। सबसे चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब उन्होंने अपने बेटे से कहा-तीन साल बाद फिर देखेंगे, राजनीति अपने को नहीं करना है। उन्होंने निर्देश दिया कि उनकी अनुपस्थिति में उनके लेटर पैड का इस्तेमाल किया जाए और जरूरी काम अधिकारियों तक पहुंचाए जाएं।
एक राजनीतिक स्टंट!
वायरल वीडियो को लेकर दो तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोग इसे विधायक की जान को वास्तविक खतरा मान रहे हैं। वहीं कुछ इसे प्रशासन पर दबाव बनाने का एक राजनीतिक स्टंट करार दे रहे हैं। विधायक ने वीडियो में यह भी कहा कि उनके पास बहुत से फोन आ रहे हैं, लेकिन वे सबको अपनी स्थिति नहीं बता सकते।