स्टार सुबह... 30 जुलाई 2025 खबरों के सफरनामे में बात... संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की... रेलवे के नए एप की और मूसलाधार बारिश की.
By: Ajay Tiwari
Jul 30, 20252:38 AM
स्टार समाचार वेब.
स्टार सुबह... 30 जुलाई 2025 खबरों के सफरनामे में बात... संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की... रेलवे के नए एप की और मूसलाधार बारिश की.
नई दिल्ली. लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा पूरी हुई। चर्चा से पहले जहां नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने अंदाज में सरकार को घेरा और कई सवाल पूछे। राहुल ने कहा- पीएम बोले ट्रंप झूठे बोल रहे। मोदी तीखे तेवरों के साथ विपक्ष को कठघरे में खड़ा किया। पीएम ने कहा- ये 'विजयोत्सव' आतंक के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने का है। विस्तार से पढ़िए..
भारतीय रेल का नया 'रेलवन' ऐप: टिकट, भोजन, PNR - सभी सुविधाएं एक जगह!
दिल्ली. भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 'रेलवन (RailOne)' नामक एक नया ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप अब यात्रियों को टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन में भोजन ऑर्डर करने तक की सभी सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर प्रदान करेगा, जिससे उन्हें दर्जनों अलग-अलग ऐप्स रखने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। विस्तार से पढ़िए..
भोपाल. पिछले 18 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश ने भोपाल में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर के कई इलाकों में गंभीर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। अयोध्या बायपास स्थित इको ग्रीन पार्क और कोलार रोड स्थित जानकी सोसायटी में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है। इको ग्रीन पार्क के लगभग 100 घरों में जलभराव की शिकायत है। विस्तार से पढ़िए..
भोपाल. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में वन्यजीव संरक्षण को सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ किया। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उन्होंने वन्यजीवों के परिवहन के लिए तीन वन्यजीव वाहन, तीन वन्यजीव चिकित्सक वाहन और दो डॉग स्क्वायड वाहनों का लोकार्पण किया।विस्तार से पढ़िए..
भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस विधायकों ने बीन बजाकर प्रदर्शन किया। एक विधायक भैंस बने जबकि बाकी उनके आगे बीन बजाते दिखे। कांग्रेस विधायकों का कहना था कि मध्यप्रदेश सरकार भैंस की तरह सोई हुई है। ओबीसी को 27 परसेंट आरक्षण नहीं मिल रहा। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही। हम सवाल लगाते हैं तो सरकार जवाब नहीं देती। ऐसे में हम उसे बीन बजाकर जगा रहे हैं। विस्तार से पढ़िए..
चलते-चलते..
अन्न के कण और आनंद के क्षण, कभी व्यर्थ न जाने दे, दोनों अमूल्य हैं...✍️