कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा, आपत्तिजनक बयान देने वालों पर कार्रवाई की मांग
By: Gulab rohit
Nov 04, 20259:56 PM
सागर। सागर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मंगलवार को सुंदरकांड मंडल केंद्रीय समिति सागर ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। समिति ने प्रशासन से संबंधित व्यक्ति पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। समिति का कहना है कि सोशल मीडिया पर पंडित शास्त्री के खिलाफ की जा रही अपमानजनक बयानबाजी से करोड़ों श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
पदयात्रा को लेकर झूठे आरोप लगाए
ज्ञापन में समिति ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री “सनातन हिंदू जोड़ो पदयात्रा” श्रीधाम वृंदावन बांकेबिहारी तक निकाल रहे हैं। इस पदयात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार से जुड़ा है। इसके बावजूद, एक व्यक्ति द्वारा झूठे और भ्रामक आरोप लगाकर समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। समिति ने कहा कि ऐसे लोगों की गतिविधियां सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ सकती हैं, इसलिए प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए।
समिति ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की प्रतिष्ठा और सम्मान को ठेस पहुंची है। वे करोड़ों लोगों के श्रद्धा और आस्था के प्रतीक हैं। उनके खिलाफ अपमानजनक बयान देना न केवल व्यक्ति विशेष का अपमान है, बल्कि पूरे हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है। समिति ने कहा कि सोशल मीडिया पर धार्मिक नेताओं के खिलाफ गलत प्रचार रोकना जरूरी है, ताकि समाज में शांति और एकता बनी रहे।
ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की अपील
इस मौके पर सुंदरकांड मंडल केंद्रीय समिति सागर के बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि धार्मिक आस्थाओं पर चोट पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। समिति ने प्रशासन से मांग की कि सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ाई जाए और दोषियों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई इस तरह का कृत्य करने की हिम्मत न करे।