नर्मदापुरम में अवैध रूप से हो रहे निर्माण को रोका, सामान जब्त किया
By: Gulab rohit
Nov 09, 202510:38 PM
:
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में नर्मदा नदी के किनारे बनी मजार पर अवैध रूप से छत डालने का मामला सामने आया है। यहां पहले पिलर बनाए गए और फिर सेंटिंग लगाकर छत डाली जा रही थी, प्रशासन ने पहुंचकर कार्रवाई की है। रविवार सुबह सामान जब्त किया गया है।
मामला एक्सीलेंस स्कूल के पास नर्मदा नदी किनारे स्थित मजार का है। अवैध निर्माण करने वालों ने मजार के पास खड़े करीब 70 साल पुराने पीपल के पेड़ को काट दिया, पिलर खड़े किए और छत डालने के लिए सेंटिंग तक लगा दी थी।
हैरानी की बात यह रही कि इतने बड़े निर्माण के बाद भी प्रशासन को भनक तक नहीं लगी।
लोगों ने प्रशासन से शिकायत की
स्थानीय निवासियों और हिंदू संगठनों ने रविवार सुबह इस अवैध गतिविधि का विरोध करते हुए प्रशासन को शिकायत की। इसके बाद एसडीएम जय सोलंकी, सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह, एसडीओपी जितेंद्र पाठक, तहसीलदार सरिता मालवीय और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, पहुंचने पर वहां कोई भी निर्माणकर्ता मौजूद नहीं था।
पीपल का पेड़ काटकर अवैध कब्जे की कोशिश
स्थानीय निवासी योगेश कुमार गौर और अन्य लोगों ने बताया कि मजार नर्मदा किनारे नजूल भूमि पर स्थित है। कुछ बाहरी लोग कब्जा करने के लिए अवैध निर्माण करवा रहे थे। पहले पिलर खड़े किए फिर 70 साल पुराना पीपल का पेड़ काटा। इसके बाद रेत, गिट्टी और सेंटिंग लगाकर छत डालने की तैयारी की गई।
लोगों का कहना है कि निर्माण करवाने वाले बाहरी लोग थे, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी।
तहसीलदार सरिता मालवीय ने बताया कि मजार नजूल की जमीन पर स्थित है। उस पर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। मौके पर पिलर, सेंटिंग, रेत और गिट्टी मिली। सभी सामग्री को नगर पालिका ने जब्त कर लिया है। पहचान कर ऐसा करने वालों पर प्रकरण दर्ज करेंगे।