गंजबासौदा। हस्दूखेड़ी रेलवे अंडरब्रिज से त्योंदा रोड तिराहे तक टू-लाइन सीसी सड़क का निर्माण दिसंबर के अंत तक शुरू होगा। यह सड़क दो किलोमीटर लंबी होगी। निर्माण पर करीब चार करोड़ तीस लाख रुपए खर्च होंगे। इस सड़क की स्वीकृति स्थानीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी के प्रयासों से मिली है।
लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। निर्माण एजेंसी का चयन हो चुका है। अनुबंध प्रक्रिया दिसंबर के पहले पखवाड़े में पूरी की जाएगी। यह मार्ग नगर के ट्रैफिक दबाव को कम करने में मदद करेगा। फिलहाल यह सड़क बेहद खराब हालत में है।
जगह-जगह गड्ढे हैं। बारिश में जलभराव हो जाता है। चलना भी मुश्किल हो जाता है। पहले यह सड़क ग्रामीण सड़कों की क्षमता के अनुसार बनाई गई थी। अब यह ट्रैफिक का भार नहीं झेल पा रही है। पिछले तीस साल में तीन बार इसका निर्माण हुआ। हर बार मिट्टी धंसने और भारी वाहनों के कारण सड़क उखड़ गई।
सड़क के लिए कई बार आंदोलन किए
लोगों को सड़क के लिए कई बार आंदोलन करना पड़ा। तीन बार सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। कोविड के समय स्व. मोहनलाल जैन और संजू राय के नेतृत्व में' बस्तीवासियों ने तत्कालीन विधायक से शिकायत की। कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। नीरज राय ने बताया कि हमारी बात सुनी गई, पर समाधान नहीं हुआ। उसी दिन तय किया कि अब किसी जनप्रतिनिधि के पास नहीं जाएंगे।
ओवरलोड वाहनों से मिट्टी धंस जाती है
यह मार्ग हरदूखेड़ी अंडरब्रिज को त्योंदा रोड से जोड़ता है। बायपास के रूप में उपयोग होता है। बरेठ रोड कृषि मंडी, सागर और जबलपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं। ओवरलोड वाहनों से मिट्टी धंस जाती है। डामर उखड़ जाता है। इस बार इसे सीसी रोड के रूप में मंजूरी दी गई है, ताकि टिकाऊ बन सके।
पांच करोड़ की लागत का प्रस्ताव दिया
करीब डेढ़ साल पहले फिर विधायक हरिसिंह रघुवंशी से मुलाकात की गई। विधायक ने लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजा। पांच करोड़ की लागत का प्रस्ताव दिया। इसके बाद निविदा प्रक्रिया पूरी हुई। दिसंबर के अंत तक निर्माण शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि निर्माण शुरू होते ही राहत मिलेगी। सीसी सड़क से बस्तीवासियों को सुविधा मिलेगी। ट्रैफिक दबाव भी कम होगा। यह सड़क आने वालें वर्षों तक टिकाऊ और उपयोगी साबित होगी।
दिसंबर के अंत तक निर्माण शुरू होने की उम्मीद
हरदूखेड़ी अंडरब्रिज से त्योंदा रोड तिराहे तक टू-लाइन सीसी सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। जैसे ही विभागीय अनुबंध आदेश प्राप्त होगा, कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। दिसंबर के अंत तक निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।
वरिष्ठ उपयंत्री आरके सिंघई, लोक निर्माण विभाग, गंजबासौदा।