उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हो रही है। कानपुर में बारिश से रेलवे ट्रैक धंस गया है। इसके चलते कालिंदी एक्सप्रेस को रोक दिया गया। घटना चौबेपुर के मरियानी अंडरपास के पास की है, जहां भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक धंस गया था।
By: Arvind Mishra
Jul 12, 20252 hours ago
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हो रही है। कानपुर में बारिश से रेलवे ट्रैक धंस गया है। इसके चलते कालिंदी एक्सप्रेस को रोक दिया गया। घटना चौबेपुर के मरियानी अंडरपास के पास की है, जहां भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक धंस गया था। ट्रेन जब फरुर्खाबाद से कानपुर की ओर बढ़ रही थी, तभी मरियानी अंडरपास के निकट पहुंचने पर ड्राइवर को अचानक झटके और ट्रैक में हलचल महसूस हुई। तुरंत सतर्क होते हुए उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे एक संभावित दुर्घटना टल गई। वहीं मध्य प्रदेश में बारिश अब आफत बनकर बरस रही है। प्रदेश के मंडला में बाढ़ से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। रीवा में जिस एयरपार्ट का 10 महीने पहले लोकपर्ण हुआ था, उसकी बाउंड्री वाल भरभरा कर गिर गई। वहीं गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह के घर में पानी घुस गया। मप्र के सागर में बामनदेही नदी का पानी पुल पर से बह रहा है। लोग उफनती नदी पार कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों को पुल पार नहीं करने की चेतावनी जारी की गई है। इधर, चित्रकूट में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से मंदाकिनी नदी में रामघाट, भरतघाट सहित सभी प्रमुख घाट जलमग्न हो गए हैं। घरों-दुकानों में भी पानी घुस गया है।
गौरतलब है कि दस महीने पहले ही रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने किया था। अब एयरपोर्ट की दीवार गिर गई। तब एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा था, एयरपोर्ट को अगले 50 सालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। लेकिन जिले में हुई पहली तेज बारिश ने तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी।
भोपाल में रात से हल्की बारिश का दौर चल रहा है। कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हुई। इससे सड़क पर पानी भर गया। संगम टॉकीज तिराहे पर शनिवार जलभराव देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार, शहर में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई। हालांकि दोपहर बाद काफी तेज पानी गिरा। इससे शहर के निचले इलाके पानी-पानी हो गए।
राजस्थान में भी इस बार मानसून जमकर बरस रहा है। बीकानेर, झुंझुनूं सहित 13 जिलों में 4 इंच तक बरसात हुई। धौलपुर में पार्वती नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। श्रीमाधोपुर में दुकानों में पानी घुस गया। फलोदी में शहर के बीच पानी नदी की तरह बहने लगा।
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में लगातार तेज बारिश जारी है। उत्तरकाशी में लैंडस्लाइड में दबने से 57 साल की महिला की मौत हो गई। वहीं, हिमाचल में लैंडस्लाइड से 184 सड़कें बंद हैं। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 92 लोगों की मौत हो चुकी है। 33 लोग अभी भी लापता हैं।
मौसम विभाग ने एमपी,यूपी, छत्तीसगढ़, गुजरात समेत देश के 19 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में बारिश को कोई भी अलर्ट नहीं है। मौसम की विभाग ने चेतावनी जारी की है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तरी गुजरात में अगले 3 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
हिमाचल में मंडी जिले में पंडोह डैम के पास कैंची मोड़ पर भूस्खलन हुआ है। इसके बाद चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। पहाड़ी से गिरे मलबे और पत्थरों के कारण सड़क पर यातायात ठप हो गया है।