×

बारिश का कहर...कानपुर में ट्रैक धंसा, रीवा में एयरपोर्ट की दीवार गिरी

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हो रही है। कानपुर में बारिश से रेलवे ट्रैक धंस गया है। इसके चलते कालिंदी एक्सप्रेस को रोक  दिया गया। घटना चौबेपुर के मरियानी अंडरपास के पास की है, जहां भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक धंस गया था।

By: Arvind Mishra

Jul 12, 20253:21 PM

view6

view0

बारिश का कहर...कानपुर में ट्रैक धंसा, रीवा में एयरपोर्ट की दीवार गिरी

  • उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भारी बारिश के बाद भू-स्खलन 

  • राजस्थान के कोटपूतली में तेज बारिश के चलते जलभराव 

  • हापुड़ में तेज बारिश हुई और सड़कों पर 2 फीट तक पानी 

    भोपाल/नई दिल्ली।स्टार समाचार वेब

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हो रही है। कानपुर में बारिश से रेलवे ट्रैक धंस गया है। इसके चलते कालिंदी एक्सप्रेस को रोक  दिया गया। घटना चौबेपुर के मरियानी अंडरपास के पास की है, जहां भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक धंस गया था। ट्रेन जब फरुर्खाबाद से कानपुर की ओर बढ़ रही थी, तभी मरियानी अंडरपास के निकट पहुंचने पर ड्राइवर को अचानक झटके और ट्रैक में हलचल महसूस हुई। तुरंत सतर्क होते हुए उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे एक संभावित दुर्घटना टल गई। वहीं मध्य प्रदेश में बारिश अब आफत बनकर बरस रही है। प्रदेश के मंडला में बाढ़ से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। रीवा में जिस एयरपार्ट का 10 महीने पहले लोकपर्ण हुआ था, उसकी बाउंड्री वाल भरभरा कर गिर गई। वहीं गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह के घर में पानी घुस गया। मप्र के सागर में बामनदेही नदी का पानी पुल पर से बह रहा है। लोग उफनती नदी पार कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों को पुल पार नहीं करने की चेतावनी जारी की गई है। इधर, चित्रकूट में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से मंदाकिनी नदी में रामघाट, भरतघाट सहित सभी प्रमुख घाट जलमग्न हो गए हैं। घरों-दुकानों में भी पानी घुस गया है।

पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

गौरतलब है कि दस महीने पहले ही रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने किया था। अब एयरपोर्ट की दीवार गिर गई। तब एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा था, एयरपोर्ट को अगले 50 सालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। लेकिन जिले में हुई पहली तेज बारिश ने तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी।

भोपाल में सड़क लबालब

भोपाल में रात से हल्की बारिश का दौर चल रहा है। कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हुई। इससे सड़क पर पानी भर गया। संगम टॉकीज तिराहे पर शनिवार जलभराव देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार, शहर में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई। हालांकि दोपहर बाद काफी तेज पानी गिरा। इससे शहर के निचले इलाके पानी-पानी हो गए।

राजस्थान तरबतर 

राजस्थान में भी इस बार मानसून जमकर बरस रहा है। बीकानेर, झुंझुनूं सहित 13 जिलों में 4 इंच तक बरसात हुई। धौलपुर में पार्वती नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। श्रीमाधोपुर में दुकानों में पानी घुस गया। फलोदी में शहर के बीच पानी नदी की तरह बहने लगा।

उत्तराखंड में तेज बारिश

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में लगातार तेज बारिश जारी है। उत्तरकाशी में लैंडस्लाइड में दबने से 57 साल की महिला की मौत हो गई। वहीं, हिमाचल में लैंडस्लाइड से 184 सड़कें बंद हैं। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 92 लोगों की मौत हो चुकी है। 33 लोग अभी भी लापता हैं।

19 राज्यों में अलर्ट

मौसम विभाग ने एमपी,यूपी, छत्तीसगढ़, गुजरात समेत देश के 19 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में बारिश को कोई भी अलर्ट नहीं है। मौसम की विभाग ने चेतावनी जारी की है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तरी गुजरात में अगले 3 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद

हिमाचल में मंडी जिले में पंडोह डैम के पास कैंची मोड़ पर भूस्खलन हुआ है। इसके बाद चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। पहाड़ी से गिरे मलबे और पत्थरों के कारण सड़क पर यातायात ठप हो गया है। 

COMMENTS (0)

RELATED POST

मध्यप्रदेश... विधानसभा का शीतकालीन सत्र एक दिसंबर से शुरू होने के आसार

1

0

मध्यप्रदेश... विधानसभा का शीतकालीन सत्र एक दिसंबर से शुरू होने के आसार

मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र एक दिसंबर से शुरू होने के आसार है। दावा किया जा रहा है कि यह सत्र पांच दिन का होगा। इसके लिए विस सचिवालय जल्द ही अधिसूचना जारी करेगा। बताया जाता है कि पांच दिन के छोटे सत्र में अनुपूरक बजट समेत चार विधेयक पेश किए जाने की तैयारी है।

Loading...

Oct 29, 20251:51 PM

मध्यप्रदेश... नेता प्रतिपक्ष का दावा- एसआईआर वोटरों का नाम काटने की साजिश

1

0

मध्यप्रदेश... नेता प्रतिपक्ष का दावा- एसआईआर वोटरों का नाम काटने की साजिश

मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण के दूसरे चरण पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रक्रिया पर गंभीर आपत्ति जताई। साथ ही यह भी कहा कि लोकतंत्र की जड़ों को खोंखला किया जा रहा है। उन्होंने यह भी सावाल उठाया कि मात्र 12 राज्यों को क्यों और बाकी राज्यों को क्यों नहीं।

Loading...

Oct 29, 20251:39 PM

शिवपुरी... जिला अस्पताल से एक दिन की बच्ची चोरी

1

0

शिवपुरी... जिला अस्पताल से एक दिन की बच्ची चोरी

लूट, हत्या, अपरहण जैसी संगीन वारदातें चंबल अंचल के लिए आम बात हैं। अब तो यहां के अस्पताल भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। इसी बीच शिवपुरी में जिला अस्पताल से एक दिन की बच्ची के चोरी हो गई।  खुद को आशा बताकर एक महिला ने प्रसूता से पहचान बनाई और बच्ची को लेकर फरार हो गई।

Loading...

Oct 29, 20251:01 PM

कटनी  नीलेश हत्याकांड... दोनों हत्यारों का एनकाउंटर... जबलपुर रेफर

1

0

कटनी  नीलेश हत्याकांड... दोनों हत्यारों का एनकाउंटर... जबलपुर रेफर

मध्य प्रदेश में कटनी जिले के कैमोर में भाजपा नेता नीलेश रजक हत्याकांड के दो आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए। आरोपी अकरम खान और प्रिंस जोसफ को कजरवारा से पकड़ा गया है। वे पुलिस पर फायरिंग कर रहे थे, पुलिस द्वारा किए गए जवाबी फायर में वो घायल हो गए।

Loading...

Oct 29, 20259:57 AM

MP में 21 साल बाद SIR प्रक्रिया शुरू: 65 हजार बूथों पर घर-घर सत्यापन, गलत जानकारी देने पर होगी सज़ा

1

0

MP में 21 साल बाद SIR प्रक्रिया शुरू: 65 हजार बूथों पर घर-घर सत्यापन, गलत जानकारी देने पर होगी सज़ा

मध्य प्रदेश में 21 साल बाद 'स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन' (SIR) प्रक्रिया शुरू। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक BLO 65 हजार बूथों पर मतदाताओं का घर-घर सत्यापन करेंगे। गलत जानकारी देने पर सज़ा का प्रावधान है, और अंतिम सूची 7 फरवरी 2026 को जारी होगी। पूरी प्रक्रिया और बूथों की संख्या बढ़ने की तैयारी जानें।

Loading...

Oct 28, 20257:05 PM