राजस्थान के भीलवाड़ा में घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। भीलवाड़ा के पास नेशनल हाईवे-58 पर कम विजिबिलिटी के कारण छह वाहन आपस में टकरा गए, जिससे इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
By: Arvind Mishra
Jan 30, 20262:02 PM

जयपुर। स्टार समाचार वेब
राजस्थान के भीलवाड़ा में घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। भीलवाड़ा के पास नेशनल हाईवे-58 पर कम विजिबिलिटी के कारण छह वाहन आपस में टकरा गए, जिससे इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुबह भीलवाड़ा शहर के पास भीलवाड़ा-अजमेर रोड पर कोठारी पुल के पास हुआ। भारी कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी की वजह से छह गाड़ियां एक के बाद एक टकरा गईं।
दस किलोमीटर लंबा जाम
हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक करीब तीन घंटे तक पूरी तरह से रुका रहा, इस दौरान लाखों लोग जाम में फंसे रहे। यही नहीं, घायलों को बचाने के लिए भेजी गई एंबुलेंस भी जाम में फंस गईं। पुलिस ने आखिरकार इमरजेंसी गाड़ियों के लिए रास्ता साफ किया और बाद में सामान्य ट्रैफिक बहाल किया।
दहशत का माहौल
हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ियों में फंसे घायल यात्रियों को बचाया। चश्मदीदों ने बताया कि घायलों के चीखने-चिल्लाने और मदद के लिए रोने की वजह से दहशत का माहौल था। मृतकों के शवों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में रखा गया है, जहां मृतकों और घायलों के रिश्तेदार पहुंच गए हैं। कलेक्टर और एसपी ने भी दुर्घटनास्थल का दौरा किया और बाद में अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।
कोहरे का कहर
हाईवे पर घना कोहरा अभी भी एक गंभीर खतरा बना हुआ है। कोटपूतली-बहरोड़ जिला शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। सुबह अचानक कोहरा छा गया। एनएच-48 और स्टेट हाईवे पर विजिबिलिटी 10 मीटर तक सीमित रही। गाड़ियां फॉग लाइट जलाकर धीरे-धीरे चल रही थीं। बहरोड़ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
यह भी पढ़िए...