दो साल में ही गड्ढों में बदली, 10 साल की गारंटी थी; लगातार हो रहे हादसे
By: Gulab rohit
Aug 24, 202513 hours ago
सीहोर। सीहोर में प्रदेश की पहली एफडीआर तकनीक से बनी सीहोर-श्यामपुर सड़क दो साल में ही खराब हो गई है। 30 करोड़ की लागत से बनी 24 किलोमीटर लंबी सड़क में जगह-जगह सैकड़ों गड्ढे हो गए हैं। विभाग का दावा था कि यह सड़क दस साल तक दुरुस्त रहेगी।
2023 में तैयार हुई इस सड़क का बारिश से पहले पेचवर्क कराया गया था, लेकिन घटिया निर्माण के चलते वह भी उखड़ गया। इससे रोजाना यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।
यात्रियों और किसानों को सबसे ज्यादा दिक्कत
यह सड़क जयपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे से जुड़ती है। कुरावर, नरसिंहगढ़, ब्यावरा, राजगढ़, गुना-ग्वालियर और राजस्थान जाने वाले यात्री इसी मार्ग से गुजरते हैं। सीहोर मंडी क्षेत्र से बिजोरी गांव तक सड़क की हालत सबसे ज्यादा खराब है। किसान, छात्र और सैकड़ों गांवों के लोग गड्ढों वाली सड़क से गुजरने को मजबूर हैं।
हादसों का खतरा बढ़ा
गड्ढों की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं। रोजाना सफर करने वालों ने कहा कि सड़क की स्थिति दिन-ब-दिन और खराब होती जा रही है।
विभाग ने दिया आश्वासन
एमपीआरडीसी की जीएम सोनल सिन्हा ने बताया कि फिलहाल पेवर ब्लॉक से गड्ढे भरे जाएंगे। बारिश खत्म होने के बाद सड़क का डामरीकरण किया जाएगा।