राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 13 सितंबर को इंदौर में रहेंगे। भागवत का यह इंदौर में साल का चौथा दौरा है। इस बार भागवत इंदौर में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। भागवत पंचायतमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल की पुस्तक का विमोचन करेंगे।
By: Arvind Mishra
Sep 10, 202512:35 PM
इंदौर। स्टार समाचार वेब
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 13 सितंबर को इंदौर में रहेंगे। भागवत का यह इंदौर में साल का चौथा दौरा है। इस बार भागवत इंदौर में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। भागवत पंचायतमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल की पुस्तक का विमोचन करेंगे। कहा यह भी जा रहा है कि भागवत पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के साथ ही संघ के आनुषांगिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा भी करेंगे। संघ प्रमुख भागवत 14 सितंबर रविवार तक इंदौर में रहेंगे। रविवार दोपहर 3:15 बजे स्थानीय ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समारोह में सीएम डॉ. मोहन यादव, राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य और अन्य लोग भी शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश के पंचायत मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने यह पुस्तक अपनी नर्मदा परिक्रमा यात्रा के अनुभवों पर लिखी है। उन्होंने 1994 और 2007 में दो बार पैदल नर्मदा परिक्रमा की थी, जिनके दौरान के अनुभव इस पुस्तक का आधार हैं।
कार्यक्रम के साथ ही भागवत संघ के आनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ भी चर्चा करेंगे। संघ प्रमुख का यह इंदौर का आठ महीनों में चौथा दौरा है। इससे पहले वह 3 जनवरी 2025, 13 जनवरी 2025 और 10 अगस्त 2025 को इंदौर आ चुके हैं।