अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से तांबा और फार्मास्युटिकल्स पर 50 से 200 प्रतिशत तक भारी-भरकम टैरिफ वॉर्निंग के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन जहां एक तरफ अमेरिकी बाजार पर जबरदस्त दबाव दिखा तो वहीं दूसरी तरफ घरेलू बाजार में भी आज गिरावट का रुख दिख रहा है।
By: Arvind Mishra
Jul 09, 202510:07 AM
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से तांबा और फार्मास्युटिकल्स पर 50 से 200 प्रतिशत तक भारी-भरकम टैरिफ वॉर्निंग के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन जहां एक तरफ अमेरिकी बाजार पर जबरदस्त दबाव दिखा तो वहीं दूसरी तरफ घरेलू बाजार में भी आज गिरावट का रुख दिख रहा है। दरअसल, हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 158 अंक गिरकर 83,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 30 अंक की गिरावट है, ये 25,500 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी है। टाटा स्टील, एचसीएल टेक और एल एंड टी करीब 1 फीसदी नीचे रहा। एशियन, एचयूएल और पेंट्स में 1.4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी और 24 में गिरावट है। एनएसई के आईटी, रियल्टी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर गिरे हैं। आॅटो, एफएमसीजी, मीडिया और फार्मा में हल्की तेजी रही।
जिन स्टॉक्स में गिरावट आयी है, उनमें आईसीआईसीआई बैंक 0.88 प्रतिशत और टाटा स्टील 0.86 प्रतिशत लुढ़का. एचसीएल टेक्नोलॉजिज 0.76 प्रतिशत, लार्सन एंड टर्बो 0.68 प्रतिशत और इन्फोसिस 0.55 प्रतिशत नीचे गिर गया। जबकि टॉप 5 गेनर्स में एशियन पेंट्स के शेयर 1.70 प्रतिशत ऊपर चढ़ा। हिन्दुस्तान यूनिलिवर 1.01 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.52 प्रतिशत, टाइटन 0.41 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस 0.40 प्रतिशत उछला है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने ये ऐलान कर दिया है कि टैरिफ की समय सीमा 1 अगस्त के आगे नहीं बढ़ेगी। साथ ही ब्रिक्स देशों के ऊपर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने के भी संकेत दिए हैं। इस बीच वॉल स्ट्रीट पर इसका असर साफ दिखा। एसएंडपी 500 इंडेक्स जहां 0.07 प्रतिशत लुढ़ककर 6,225.52 पर बंद हुआ तो वहीं नैस्डैक कंपोजिट 0.03 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 20,418.46 पर आ गया। जबकि डाउ जोन्स में 0.37 प्रतिशत की गिरावट आयी और ये 44,240.75 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं अगर एशयाई बाजार की बात करें तो थोड़ी तेजी दिखी(यहां पर टॉपिक्स इंडेक्स में 0.19 प्रतिशत का इजाफा दिखधा तो वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.19 प्रतिशत उछला। जबकि आस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200, 0.59 प्रतिशत नीचे गिर गया।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने तांबा के ऊपर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही, उन्होंने फार्मास्युटिकल्स के अमेरिका में आयात पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। हालांकि, इसके लिए उन्होंने एक से डेढ़ साल का समय दिया है।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.057 प्रशित ऊपर 39,712 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.48 फीसदी ऊपर 3,130 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.74 फीसदी गिरकर 23,970 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.29 फीसदी ऊपर 3,508 पर कारोबार कर रहा है।