स्टार सुबह, खबरों के सफरनामे में आज (14 दिसंबर) को बात देश- दुनिया, मध्यप्रदेश और आपके आसपास की. हर सुबह खबरी दुनिया से रूबरू करता बुलेटिन.
By: Ajay Tiwari
Dec 14, 20255:23 AM
स्टार सुबह, खबरों के सफरनामे में आज (14 दिसंबर) को बात देश- दुनिया, मध्यप्रदेश और आपके आसपास की. हर सुबह खबरी दुनिया से रूबरू करता बुलेटिन.
इस्लामाबाद। यूनाइटेड नेशंस (यूएन) की टॉर्चर पर विशेष दूत एलिस जिल एडवर्ड्स ने पाकिस्तान सरकार से पूर्व पीएम इमरान खान की एकांत कैद और अमानवीय हिरासत की स्थिति तुरंत खत्म करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यह हालात टॉर्चर या अमानवीय व्यवहार के बराबर हो सकते हैं। विस्तार से पढ़ें...
अमेरिका। अमेरिका में भारत पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल का हवाला देकर भारतीय उत्पादों पर लगाए गए 50 फीसदी तक के शुल्क अब अमेरिकी संसद के निशाने पर आ गए हैं। अमेरिकी हाउस आॅफ रिप्रेजेंटेटिव्स के तीन सदस्यों ने इस फैसले को अवैध बताते हुए इसे खत्म करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है। विस्तार से पढ़े...
राष्ट्रीय
नई दिल्ली. केरल में हुए स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना में, तिरुवनंतपुरम नगर निगम में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस बड़ी सफलता के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और तिरुवनंतपुरम की जनता को धन्यवाद दिया। विस्तार से पढ़ें...
लखनऊ. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। नामांकन दाखिल करने की समय-सीमा दोपहर 3 बजे तक थी, और चूंकि चौधरी के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया, इसलिए उनका निर्विरोध निर्वाचन सुनिश्चित हो गया है। विस्तार से पढ़ें...
नई दिल्ली। शनिवार को संसद हमले की 24वीं बरसी पर देश अपने वीर सपूतों को याद कर रहा है, जिन्होंने बिना अपनी जान की परवाह करते हुए आतंकियों के मंसूबे को नाकाम किया। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू और अन्य सांसदों और इस हमले में शहीद सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि दीं। विस्तार से पढ़ें..
नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर घने कोहरे की वजह से 12 वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गए। जिससे कई लोग घायल हो गए। सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से किनारे कराया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा बंबावड़ बादलपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। विस्तार से पढ़ें..
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कैंसर को देशव्यापी अधिसूचित बीमारी घोषित करने की मांग से जुड़ी जनहित याचिका पर केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने भारत के सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे में कैंसर प्रबंधन से जुड़ी गंभीर खामियों को गंभीरता से लेते हुए जवाब तलब किया है। विस्तार से पढ़ें...
मुंबई। महाराष्ट्र के बीड जिले से बड़ी खबर है, जहां हाईवे पर एक डीजल टैंकर पलटने के बाद भीषण विस्फोट हुआ। धमाके के कारण आग आसपास के इलाके में भी फैल गई। इस हादसे से ट्रैफिक बाधित हो गया और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया। विस्तार से पढ़ें...
मध्यप्रदेश
भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मध्यप्रदेश डीजीपी को पत्र भेजकर कहा है कि शिवराज सिंह पाकिस्तान के की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निशाने पर हैं। आईएसआई शिवराज की जानकारी इक्कठी कर रहा था। गृह मंत्रालय के इनपुट के बाद फैसला लिया गया है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले इनपुट के बाद देर रात भोपाल और दिल्ली-दोनों जगह उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया। विस्तार से पढ़ें...
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को भोपाल-सीहोर मार्ग पर हुजूर विधानसभा क्षेत्र के फंदा स्थित महाराणा प्रताप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्राट विक्रमादित्य स्वागत द्वार एवं भोपाल में पीएम ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत अत्याधुनिक ई-बस डिपो का भूमि-पूजन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का लाड़ली बहनों एवं विभिन्न योजना के हितग्राहियों ने आत्मीय स्वागत किया। विस्तार से पढ़ें..
जबलपुर. भोपाल गैस त्रासदी से जुड़े यूनियन कार्बाइड (यूका) फैक्ट्री के जहरीले कचरे की राख के सुरक्षित निपटान के मामले में मध्य प्रदेश सरकार को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से एक बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट की जबलपुर स्थित डिवीजन बेंच ने स्पष्ट आदेश दिया है कि इस जहरीली राख को धार जिले के पीथमपुर में स्थित फैक्ट्री परिसर के अंदर ही दफन (निपटान) किया जाए। विस्तार से पढ़ें..
भोपाल। भोपाल एम्स के इमरजेंसी विभाग की महिला डॉ. रश्मि वर्मा ने आत्महत्या की कोशिश की है। उन्होंने घर पर खुद को जहरीला इंजेक्शन लगा लिया। पति ने देखा तो तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। पल्स रेट और हार्टबीट लगातार गिरती देख साथी डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल सीपीआर देकर रिवाइव किया। अभी डॉक्टर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। विस्तार से पढ़ें...