पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप; थाना प्रभारी ने नकारा, सागर रेफर
By: Gulab rohit
Nov 18, 202511:14 PM
बीना। बीना से लगे भानगढ़ थाने में मंगलवार शाम 4 बजे धमना निवासी मालक यादव (50) ने चूहामार खा लिया। इस घटना से थाने में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिस स्टाफ ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। ड्यूटी पर तैनात डॉ. दीपक तिवारी ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सागर रेफर किया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मालक यादव के अनुसार, 30 अक्टूबर को खेत से लौटते समय उसका विवाद गांव के राजाराम यादव और पुष्पेंद्र यादव से हुआ था। यह विवाद लंबे समय से चल रहे जमीन के मामले को लेकर था, जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया था। मालक का आरोप है कि उसे गिरफ्तारी के दबाव में दो दिनों से थाने में बैठाया गया था।
उत्पीड़न के कारण उठाया कदम
मालक यादव ने पुलिस पर 10,000 रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पैसे न देने पर उसे लगातार परेशान किया जा रहा था। मंगलवार दोपहर जब पुलिस उसे लॉकअप में बंद करने ले जाने लगी, तो उसने थाने में ही चूहामार दवा खा ली। मालक के मुताबिक, उसने यह कदम मानसिक दबाव और उत्पीड़न के कारण उठाया।
किसी ने भी रिश्वत नहीं मांगी
भानगढ़ थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि 30 अक्टूबर को मालक और उसके बेटे कृष के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। बेटे को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था, जिसके साथ मालक भी आया था। मालक ने थाने में ही अचानक कुछ खा लिया, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। थाना प्रभारी ने रिश्वत मांगने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, "ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं। पुलिस पर लगाए गए आरोप गलत और निराधार हैं।"