AKSU विश्वविद्यालय के छात्र आदित्य प्रताप सिंह परिहार ने रायपुर में आयोजित सीनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 10 सेकंड में नॉकआउट जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ ही उनका चयन अबू धाबी में होने वाली वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 के लिए हो गया है। विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है।
By: Yogesh Patel
Jul 24, 202523 hours ago
हाइलाइट्स
सतना, स्टार समाचार वेब
एकेएसयू विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के छात्र आदित्य प्रताप सिंह परिहार ने रायपुर में आयोजित सीनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया। आदित्य ने यह उपलब्धि प्रतियोगिता के सबसे तेज नॉकआउट मुकाबले में मात्र 10 सेकंड में विजय प्राप्त कर हासिल की। आदित्य की यह उपलब्धि उनके निरंतर अभ्यास, अनुशासन और समर्पण का प्रतिफल है। इससे पूर्व भी उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं। विगत एक वर्ष के भीतर आदित्य ने तीन अलग-अलग खेल आयोजनों में राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा को प्रमाणित किया है। उनके निरंतर उत्कर्ष को देखते हुए अबू धाबी में आयोजित होने वाली विश्व किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 के लिए उनका चयन किया गया है, जो उनके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। आदित्य की इस उपलब्धि पर वाणिज्य विभाग के संपूर्ण शैक्षणिक परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर, अनंत कुमार सोनी, कुलपति, प्रति-कुलपति तथा समस्त शिक्षकों ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।